24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रामपुर,संभल,फिरोजाबाद के अस्पतालों को लिया जांच के घेरे में,दिए आदेश

फिरोजाबाद में एमबीबीएस छात्र की आत्महत्या के मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश: ब्रजेश पाठक

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Dec 04, 2022

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रामपुर,संभल,फिरोजाबाद के अस्पतालों को लिया जांच के घेरे में,दिए आदेश

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने रामपुर,संभल,फिरोजाबाद के अस्पतालों को लिया जांच के घेरे में,दिए आदेश

यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के कई जिलों में व्यापक स्तर पर कार्रवाई करते हुए अधीनस्थों के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए। फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्र द्वारा आत्महत्या के मामले में उपमुख्यमंत्री ने पूरे प्रकरण की जानकारी ली और चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव को उच्चस्तरीय जांच कर अभिलंब रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि जो भी इस मामले में दोषी होगा। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

मरीज को थप्पड़ मारना,पड़ा भारी

वहीं संभल के जिला अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं व चिकित्सक द्वारा मरीज को थप्पड़ मारने, संबंधी मामले में उन्होंने सीएमओ को संभल मामले की जांच कर। दो दिन के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। जौनपुर (ब्लॉक सुजानगंज) अंतर्गत राजकीय स्वास्थ्य केंद्र, बेलवार में कई महीने से डॉक्टर, कंपाउंडर, लैब टेक्नीशियन न होने व बलरामपुर के जिला अस्पताल में चिकित्सकों के समय उपस्थित न होने के मामले को लेकर भी डिप्टी सीएम ने संबंधित मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को, मामले की विस्तृत रिपोर्ट प्रेषित किए जाने के आदेश दिए हैं।

ऑपरेशन के बाद टांके काटना भूले डॉक्टर

उधर जनपद रामपुर के ओम साईं हॉस्पिटल में महिला के ऑपरेशन के बाद, टांके काटना भूल जाने संबंधी, मामले का संज्ञान लेते हुए। डिप्टी सीएम ने सीएमओ रामपुर को उस हॉस्पिटल के विरुद्ध कार्रवाई व एक टीम गठित कर जनपद में चल रहे। अन्य अवैध नर्सिंग होम,चिकित्सालयों की जांच कर ,कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।

एचआईवी संक्रमित को नहीं मिला इलाज

फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में एचआईवी संक्रमित महिला को इलाज न मिलने पर उपमुख्यमंत्री ने प्रधानाचार्य,मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद द्वारा, दोषी स्टाफ नर्स को तत्काल प्रभाव से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संबद्ध किया और दो चिकित्सकों को चेतावनी दी। इस मामले में एक चिकित्सक के विरुद्ध शासन स्तर से व एक ऑपरेटर के विरुद्ध सीएमओ स्तर से कार्रवाई की जा रही है।