
उत्तराखंड विधानसभा में लंबी चर्चा के बाद बुधवार को यूनिफॉर्म सिविल कोड यानी UCC बिल बहुमत से पास कर दिया गया। इसी के साथ उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इस बिल की चारों तरफ चर्चा हो रही है। वहीं, अब उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पड़ोसी राज्य में 'यूसीसी' लागू होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने समाचार एजेंसी 'ANI' से बात करते हुए कहा कि मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और जनता को बधाई देता हूं। इसकी बहुत लंबे समय से मांग थी। समय आने पर उत्तर प्रदेश में भी इस प्रकार का माहौल देखने को मिलेगा। वहींं, आरएलडी के एनडीए में शामिल होने की खबरों पर उन्होंने कहा कि एनडीए में सभी का स्वागत है।
UCC लागू करने वाला उत्तराखंड बना पहला राज्य
बता दें कि मंगलवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सदन में यूसीसी बिल को पेश किया था और फिर इस पर चर्चा शुरू हुई। यूसीसी बिल पर दो दिन चर्चा होने के बाद बुधवार को इसे बहुमत से पारित कर दिया गया है। विधानसभा से पास होने के बाद यूसीसी बिल अब कानून बन गया है। इसी के साथ यूसीसी लागू करने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बना है।
Updated on:
08 Feb 2024 10:35 am
Published on:
08 Feb 2024 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
