
Deputy CM Dinesh Sharma said Attendence not Compulsary in Schools
लखनऊ. Deputy CM Dinesh Sharma said Attendence not Compulsary in Schools . उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने कोरोना संक्रमण (Corona Virus) में कमी को देखते हुए स्कूलों को खोलने का फैसला किया है। कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को रक्षाबंधन के तुरंत बाद 23 अगस्त से बुलाया जाएगा और कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल एक सितंबर से खुलेंगे। दो पाली में 50 फीसदी कुल संख्या के साथ छात्रों को स्कूल बुलाने की योजना तैयार की गई है। लेकिन हालातों को देखते हुए प्रदेश सरकार ने ये भी साफ किया है कि अगर कोविड से फिर स्थिति बिगड़ती है तो स्कूल फिर से बंद हो सकते हैं। छात्रों की उपस्थिति स्कूलों में अनिवार्य नहीं होगी। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि बेसिक एजुकेशन में स्कूलों में अटेंडेंस अनिवार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए भी स्कूलों में उपस्थिति अनिवार्य नहीं है।
ऑफलाइन शिक्षा पर कही ये बात
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अभिभावकों, शिक्षकों और राजनीतिक संगठनों ने भी कहा है कि ऑफलाइन शिक्षा शुरू की जानी चाहिए, भले ही वह छोटी अवधि के लिए ही क्यों न हो। यूपी में, वर्तमान माहौल पर्याप्त रूप से सुरक्षित है, लेकिन अगर किसी कोरोना संक्रमण को लेकर स्थिति जरा भी बिगड़ती है, तो हम स्कूलों को दोबारा बंद कर सकते हैं।
Published on:
20 Aug 2021 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
