Ghosi by-election 2023: घोसी की जनता बीजेपी के साथ है सरकार के कामो व विकास का साथ देगी। बीजेपी गठबंधन की घोसी में होगी जीत । घोसी की जनता सब जानती है। सपा को वोट देने का कोई मतलब नहीं। सपा को वोट देना अपना वोट खराब करना है’ । भाजपा को वोट देना मतलब सुशासन। घोसी उपचुनाव हम भारी मतों से जीत रहे हैं। अच्छा काम कांग्रेसियों को खराब लगता है। विकास के लिए जो जरूरी है वह कदम उठाया जा रहा। रोज-रोज चुनाव से पैसे की बर्बादी होती । वन नेशन वन इलेक्शन स्वागत योग्य कदम। जो अखिलेश बोलते हैं वही बयान उनके नेता देते हैं’।