25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिप्टी सीएम बोले- अखिलेश को देना चाहिए भ्रष्टाचार भूषण अवॉर्ड, भड़के सपा अध्यक्ष क्या बोल गए?

Deputy CM Brajesh Pathak ने कहा कि विपक्ष के नेता कदाचार और भ्रष्टाचार के आरोपों में फंसे हुए हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Mar 09, 2023

Brajesh Pathak said Akhilesh Yadav gets the Corruption Bhushan Award

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “सपा की सरकार घोटालेबाज सरकार थी। अगर भ्रष्टाचार भूषण का अवॉर्ड मिले, तो वो अखिलेश यादव को देना चाहिए।”

कई घोटाले सपा के समय में हुए- डिप्टी सीएम
डिप्टी सीएम ने कहा, “सपा भ्रष्टाचार के दलदल में डूबी रही है। गोमती रिवर फ्रंट, जेपीएनआईसी घोटाला, ग्रेटर नोएडा जमीन अधिग्रहण घोटाला, खनन घोटाला और लैपटॉप घोटाला और खाद्यान्न घोटाला सपा सरकार के समय में ही हुआ था।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आगे कहा, “9 नेताओं ने एक लेटर पीएम नरेंद्र मोदी को लिखा। आरोप लगाया है कि एजेंसियां लगातार विपक्ष के नेताओं को टारगेट कर रही हैं। इस लेटर को लिखने वाले सभी 9 नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। अब खुद को बचाने के लिए ऐसे लेटर लिख रहे हैं। सभी 9 नेता जांच के दायरे में हैं। हम निष्पक्ष कार्रवाई कराएंगे। कोर्ट में सभी मामलों में मजबूती से अपना पक्ष भी रख रहे हैं।”

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर दिया जवाब
इसके बाद समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को घेरा। ट्विटर पर लिखा यूपी सरकार में भ्रष्ट, घूसखोर मंत्री ब्रजेश पाठक सपा पर इल्जाम लगा रहे हैं। जबकि, इनके मंत्रित्वकाल में अस्पतालों में दवाएं, स्ट्रेचर, व्हील चेयर, बेड तक नहीं मिलते। अस्पतालों में डॉक्टर्स नहीं है। ये वसूली के लिए दौरे करते हैं।

यह भी पढ़ें: अतीक अहमद का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को मिलेगा स्वर्ग, बीजेपी नेता का बयान

समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर आगे लिखा, इस भ्रष्ट मंत्री के मंत्रित्वकाल में स्वास्‍थ्य विभाग में जमकर भ्रष्टाचार चल रहा है। ये वसूलीबाज मंत्री जिले के दौरे करके ‘नायक’ की नौटंकी करता है। उसके बाद चुपके से डॉक्टर्स और दलालों से पैसे वसूलकर भ्रष्टाचार करता है और ये सपा पर आरोप लगा रहा है।