19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केशव मौर्य बोले- निवेश परियोजनाओं को बढ़ावा दे रही डबल इंजन सरकार

लखनऊ में आयोजित Global Investor Summit के दूसरे दिन यानी 11 फरवरी को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Feb 11, 2023

mauray_.jpg

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के व्यास हाल में डिप्टी CM ने नीदरलैंड पार्टनर कंट्री सेशन में संबोधित किया। डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने नीदरलैंड के भारतीय हाई कमिश्नर मार्टन वैन डेन बर्ग का स्वागत किया। कहा, “जो लोग उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं, उनका स्वागत है।”

उन्होंने आगे कहा, “ सुरक्षा सहित हर क्षेत्र में राज्य की सबसे अच्छी नीतियां हैं। जीआईएस के माध्यम से कई बड़े प्रस्ताव आए हैं और हम आपको विश्वास दिलाना चाहते हैं, डबल इंजन सरकार सक्रिय रूप से निवेश परियोजनाओं को बढ़ावा दे रही है।”

एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन रही यूपी- मार्टन
इस दौरान नीदरलैंड्स के भारतीय हाई कमिश्नर मार्टन वैन डेन बर्ग ने कहा, "यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में निवेशकों के लिए उत्तर प्रदेश एक पसंदीदा स्थान के रूप में उभरा है। यूपी एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है।”

यह भी पढ़ें: OP राजभर बोले- अखिलेश संविधान नहीं मानते, ऐसा क्या कह दिया था सपा सुप्रीमो ने?

उन्होंने कहा, नीदरलैंड में 3000 से अधिक भारतीय कंपनियां काम कर रही हैं। हमारी हजारों कंपनियां भारत में भी काम कर रही हैं। हम देखते हैं उत्तर प्रदेश अपार अवसरों की भूमि के रूप में। यूपी और नीदरलैंड का भविष्य उज्ज्वल है, और इसका हिस्सा बनना हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है।"