22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समर सिंह की ‘लुंगी बनियान’ सांग हुआ वायरल, श्वेता ने दिखाया हुस्न का जलवा

(Bhojpuri Entertainment) श्वेता महारा का वेस्टर्न लुक भी किसी से कम नहीं है। सांग को दुबई के रिच लोकेशन पर फिल्माया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 21, 2022

समर सिंह की 'लुंगी बनियान' सांग हुआ वायरल, श्वेता ने दिखाया हुस्न का जलवा

समर सिंह की 'लुंगी बनियान' सांग हुआ वायरल, श्वेता ने दिखाया हुस्न का जलवा

लखनऊ , (Bhojpuri Entertainment) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के दुबई स्पेशल सांग्स की लिस्ट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस लिस्ट से नीलम गिरी, नीलकमल सिंह, श्वेता महारा, अंकुश राजा, अरविंद अकेला कल्लू, गोलू गोल्ड जैसे सितारों के कई गाने आ चुके हैं। (Bhojpuri Entertainment) अब एक बार फिर इसी लिस्ट से भोजपुरी इंडस्ट्री के देसी स्टार समर सिंह और हॉट एक्ट्रेस श्वेता महारा का नया गाना रिलीज हो चुका है। इस सांग के बोल भी बड़े यूनिक हैं 'लुंगी बनियान पs'। सांग में जहां समर सिंह अपने चर परिचित देसी अवतार में नजर आ रहे हैं वही श्वेता महारा का वेस्टर्न लुक भी किसी से कम नहीं है। सांग को दुबई के रिच लोकेशन पर फिल्माया गया है।

इसे भी पढ़े: रितेश पांडे, चांदनी सिंह की फिल्म महावर का गाना 'ई नथिया बतिया ना बूझे' हुआ रिलीज

Link: https://youtu.be/HVEXuBLEiT0

(Bhojpuri Entertainment) सांग में श्वेता महारा प्रेमी समर सिंह को फ़ैशन के साथ चलने की सलाह दे रही हैं। वे कहती हैं कि छोड़ो ए राजा ये स्टाइल पुराना, पहनो हिपो पा गाओ इंग्लिश गाना आजकल नया परचन निकल रहा है। इस पर जवाब देते हुए समर कहते हैं कि तोहरा नियत कहे बदल रहा हैं जब लुंगी बनियान पे चल रहा है। (Bhojpuri Entertainment) गाना बेहद ही शानदार तरीके से ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और देसी स्टार सिंगर समर सिंह ने गाया है।

(Bhojpuri Entertainment) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'लुंगी बनियान पs' के लिरिक्स आजाद सिंह, सिंगर समर सिंह और शिल्पी राज, फीचर श्वेता महारा, म्यूजिक विवेक सिंह, निर्माता रत्नाकर कुमार, निर्देशक भोजपुरिया, कोरियोग्राफर गोल्डी जैसवाल, एडिटर मीत जी हैं।