UP Elections 2017: जानिए लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का सूरत-ए-हाल
लखनऊ पश्चिम विधानसभा में राजधानी लखनऊ के कई प्रमुख इलाके आते हैं। इस क्षेत्र में पुराने अधिकतर इलाके पुराने लखनऊ के हैं। राजनीति के लिहाज से यह क्षेत्र काफी अहम रहा है।
लखनऊ पश्चिम विधानसभा में राजधानी लखनऊ के कई प्रमुख इलाके आते हैं। इस क्षेत्र में पुराने अधिकतर इलाके पुराने लखनऊ के हैं। यहां अल्पसंख्यक भी काफी तादाद में रहते हैं। राजनीति के लिहाज से यह क्षेत्र काफी अहम रहा है। यहां के मौजूदा विधायक सपा के मोहम्मद रेहान हैं। फिलहाल समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच इस क्षेत्र में कड़ी टक्कर दिख रही है।
मुख्य इलाके-
चौक, बालागंज, चौपटिया, आलमनगर, पारा, सादतगंज आदि
कुल वोटर्स-
लगभग 3.5 लाख
विधायक
-(2012-अभी तक) - मोहम्मद रेहान (समाजवादी पार्टी)
प्रमुख नेता-
-मोहम्मद रेहान(सपा)
-एसके शुक्ला(कांग्रेस)
-सुरेश कुमार श्रीवास्तव (बीजेपी)
-सइद हुसैन (बीएसपी)
पिछले दो विधानसभा चुनाव का हाल
साल
जीते
पार्टी
वोट
दूसरे नंबर पर रहे
2012 मोहम्मद रेहान सपा (49,912 वोट) सुरेश कुमार श्रीवास्तव, बीजेपी (42,100 वोट)
इस विधानसभा के ज्यादातर इलाके पुराने लखनऊ में आते हैं। दोपहर में इन इलाकों में जाम की समस्या अब आम हो गई है। नेताओं द्वारा जाम की समस्या सुलझाने के वादे अभी तक अधूरे ही हैं।
बिजली-
गर्मी के महीने में बिजली कटौती इस इलाके की प्रमुख समस्या है। खासतौर से सादतगंज और बालागंज में यह समस्या अधिक है।
जलभराव-
बारिश के मौसम में जल भराव की समस्या से भी रूबरू होना पड़ता है। यहां के निवासी मृतुन्जय सिंह ने बताया कि कॉलोनियों में छोटी- छोटी नालियां बनी है । कई बार नगर निगम में शिकायत करने के बावजूद अभी तक कोई हल नहीं निकला है।
शिक्षा -
इन इलाकों में स्कूल तो काफी हैं लेकिन अधिकतर कॉन्वेंट स्कूल वहां से काफी दूर हैं। इसके अलावा वहां बड़े कॉलेजों की भी कमी है।
जातीय समीकरण-
इस क्षेत्र में अल्पसंख्यकों की संख्या काफी अधिक है। इसके अलाव ब्राहम्ण और यादव का वोट प्रतिशत भी काफी अधिक माना जाता है।