19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya: सीता के श्राप से मुक्त होगी अयोध्या! अब ऐसी होगी राम की नगरी

राममंदिर ही नहीं, बल्कि 32 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं से पूरी अयोध्या नए क्लेवर में तैयार हो रही है। हनुमान और अंगद से लेकर रामपथ के नाम से शानदार सड़कें और भारतीय संस्कृति के अद्भुत वास्तुकला का जीवंत उदाहरण होगी ‘नई अयोध्या’ । आइए जानते हैं विस्तार से अयोध्या में इन दिनों क्या चल रहा है।

3 min read
Google source verification
,

अयोध्या

Ayodhya: भारत और भारतीय संस्कृति को एक शब्द में कहना हो तो राम शब्द ही पर्याप्त है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की जन्मभूमि पर लंबी लड़ाई के बाद भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। कहा जाता है कि जब माता सीता को लक्ष्मण वन में छोडऩे के लिए ले जाने लगे थे, तब उन्होंने श्राप दिया था कि अयोध्या हमेशा उदास रहेगी।

विकास से कोसो दूर खंडहर मंदिर और भवनों को देखकर अबतक यही लगता था कि अयोध्या पर माता सीता का श्राप आज भी काम कर रहा है। लेकिन भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण शुरू होते ही अयोध्या अपने लंबे कालखंड के श्राप से बाहर निकलती दिखाई दे रही है। जल्दी ही रामनगरी अयोध्या दुनिया भर में धर्म अध्यात्म के साथ ही उन्नत और हाईटैक सिटी के रुप में जानी जाएगी।

अयोध्या का हो रहा है कायाकल्प
राममंदिर निर्माण पूरा कर आगामी जनवरी में इसके उद्घाटन की तैयारी है। इसमें देश-विदेश के साधु-संतों से लेकर कलाकारों और करीब सवा सौ देशों प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है। इसको लेकर पूरी अयोध्या में निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं। अयोध्या को विश्व स्तरीय शहर बनाने की दिशा में सड़कों के चौड़ीकरण, नालियों, सीवर, अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने से लेकर प्रमुख मार्गो के भवनों का सुंदरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।

आधारभूत संरचनाओं को वैश्विक स्तर का बनाने के साथ यहां पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, हाईटैक बसस्टेंड, रेलवे स्टेशन आदि का निर्माण किया जा रहा है। आगामी दिनों में रामनगरी के महत्व को देखते हुए अयोध्या और आसपास के क्षेत्रों में लग्जरी होटलों और गेस्ट हाउस आदि का जाल बिछता जा रहा है। इन दिनों पूरी अयोध्या ही नव निर्माण को लेकर अस्त-व्यस्त दिखाई देती है।

तीन शिफ्टों में हो रहा है कार्य
आगामी जनवरी में उद्घाटन का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, विकास कार्य पूरी गति से चल रहे हैं। बीच में दो-तीन महीने बरसात का समय होने के कारण काम को तीन शिफ्टों में बांट दिया गया है। श्रीराम जन्मभूमि को अयोध्या-लखनऊ हाईवे से जोडऩे के लिए रामपथ का निर्माण किया जा रहा है।

हनुमान गढ़ी से जन्मभूमि और सुग्रीग किला से जन्मभूमि को जोडऩ के लिए भक्ति पथ और जन्मभूमि पथ का निर्माण हो रहा है। पंचकोसी, चौदह कोसी और चौरासी कोसी परिक्रमा पथ का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा मल्टी लेवल पार्किंग, फोरलेन, सिक्स लेन अलग-अलग निर्माण कार्य जारी है। जिन लोगों के घर जर्जर हो चुके हैं उनको अच्छे सुविधायुक्त आवास के साथ ही मंदिरों-मठों के सुंदरीकरण का कार्य भी किया जा रहा है।

श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर हो रहा तैयार
अयोध्या के वैश्विक महत्व को देखते हुए यहां पर श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण किया जा रहा है। जिसका रनवे तीन किलोमीटर, एप्रन, टर्मिनल बिल्डिंग और बाउंड्री वॉल का निर्माण कुल 791 एकड़ जमीन पर किया गया है। इसके अलावा निर्माण के लिए 2200 एकड़ लैंड पर भी कार्यवाही जारी है।