20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीजी कॉन्फ्रेंस: आतंरिक और बाह्य सुरक्षा पर फोकस, चर्चा आतंकवाद पर भी

लखनऊ में तीन दिवसीय डीजी कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया। जिसमे पीएम मोदी ने लिखा कि डीजीपी/आईजीपी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने लिखा कि यह एक महत्वपूर्ण मंच है, जिसमें हम अपने पुलिस ढांचे के आधुनिकीकरण पर व्यापक विचार-विमर्श कर रहे हैं। इसके साथ ही शनिवार को पीएम मोदी ने यूपी पुलिस के नए मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग की सुंदरता को बड़ी बारीकी से देखा और नई इमारत की जमकर प्रशंसा की।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Nov 21, 2021

dgp_1.jpg

लखनऊ. डीजी कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्री यूपी पुलिस मुख्यालय (सिग्नेचर बिल्डिंग) में मौजूद हैं। पीएम मोदी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद हैं। पीएम मोदी शाम करीब साढ़े चार बजे तक डीजी कॉन्फ्रेंस में रहेंगे और समापन पर पुलिस अफसरों को संबोधित करेंगे। कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन भी देश की आंतरिक, बाह्य सुरक्षा पर चर्चा, साइबर अपराध, आतंकवाद विरोधी चुनौतियों पर भी चर्चा की जाएगी।

19 नवंबर को शुरू हुई थी डीजीपी कॉन्फ्रेंस

बता दें कि 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 56वीं डीजी कॉन्फ्रेंस का उद्धाटन केंद्रीय गृहमंत्री ने किया था। इस सम्मेलन में देशभर के सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक, पैरामिलेट्री फोर्स के डीजी-आईजी स्तर के अफसर शामिल हुए हैं। डीजी कॉन्फ्रेंस में पहले दिन से ही देश की आंतरिक, बाह्य सुरक्षा पर चर्चा, साइबर अपराध, आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स विरोधी चुनौतियों पर चर्चा की जा रही है।

शनिवार को कॉन्फ्रेंस में 12 घंटे तक रहे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को करीब 12 घंटे तक डीजी कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे थे। इस दौरान सम्मेलन में मौजूद अलग-अलग राज्यों के डीजीपी ने अपने-अपने प्रेजेंटेशन दिए थे। आंतरिक सुरक्षा, साइबर क्राइम की नई चुनौती और उसके समाधान, नारकोटिक्स को लेकर सामने आ रही मौजूदा समय की चुनौतियों पर प्रस्तुतिकरण भी दिया गया। सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद और सीमा प्रबंधन जैसे सुरक्षा संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी सत्रों में मौजूद रहे। पीएम मोदी रविवार को इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि उन सभी विषयों पर वह अपनी बात रखेंगे जो शनिवार को चर्चा के दौरान अहम मुद्दे के रूप में उभरी हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री कुछ सुझाव भी अधिकारियों को दे सकते हैं।

डी़जी सम्मेलन को लेकर पीएम ने किया ट्वीट

रविवार के डीजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने से पहले पीएम ने एक ट्वीट किया। जिसमे पीएम मोदी ने लिखा कि डीजीपी/आईजीपी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। पीएम मोदी यह एक महत्वपूर्ण मंच है, जिसमें हम अपने पुलिस ढांचे के आधुनिकीकरण पर व्यापक विचार-विमर्श कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने निहारी पुलिस मुख्यालय की सुंदरता

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिग्नेचर बिल्डिंग की सुंदरता को बारीकी से निहारा। पीएम मोदी के अलावा डीजीपी कांफ्रेंस के दौरान दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों के मुखिया यूपी के पुलिस मुख्यालय भवन की भव्यता को निहारते रहे। अधिकारियों को बताया गया कि यह सिग्नेचर बिल्डिंग है। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इसे बनाया गया है। सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम इस बिल्डिंग और परिसर में हैं। नौ तल की इस बिल्डिंग में चार विंग है। यहां प्रवेश करने वालों की तीन स्तर पर स्क्रीनिंग की जाती है।