
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश करीब 30 जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। होली के बाद से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। सूबे में हर दिन हजारों की संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं। रविवार को उत्तर प्रदेश में 4,164 नए मामले सामने आये हैं। संक्रमितों में प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. डीएन नेगी और मेदांता लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश कपूर भी शामिल हैं। डॉ. डीएन नेगी ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं। फिलहाल यह दोनों होम आइसोलेशन में हैं।
प्रदेश के महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. डीएम नेगी कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके हैं। 16 जनवरी को उन्हें पहली डोज और 15 फरवरी को दूसरी डोज लगी थी। डीजी हेल्थ डॉ. नेगी के अलावा उनके निजी सचिव के साथ स्टाफ ऑफिसर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं, यह सभी वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।
वैक्सीनेशन के बाद यह भी संक्रमित
संजय गांधी पीजीआइ से रिटायर्ड मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के निदेशक डॉ. राकेश कपूर की कोरोना पॉजिटिव है। इन्होंने भी कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली थी। राजधानी के सरोजनीनगर की सीडीपीओ भी वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बाद भी संक्रमित हो गई हैं। इनके अलावा लोक बंधु अस्पताल के डॉक्टर संजीव खटवानी भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जांच निगेटिव आने के बाद भी हालत में सुधार नहीं होने पर वह एसजीपीजीआई में भर्ती हैं। यह भी कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवाने के बाद पॉजिटिव हुए थे।
24 घंटों में 4164 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,164 नए मामले सामने आये हैं। अब यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 19,738 हो गई है वहीं, संक्रमण से अब तक 8,881 लोगों की मौत हो चुकी है। यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मास्क लगायें और कोविड गाइडलाइन का पालन करें।
Published on:
04 Apr 2021 06:09 pm

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
