
जिला कारागार लखनऊ
यूपी के चित्रकूट और बरेली जेल में पिछले दिनों मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखहत की जेल में मुलाकत के बाद जेल प्रशासन की जमकर किरकिरी हुई थी। और जेल प्रशासन पर कई सवालिया निशान खड़े हुए थे। इन सभी घटनाओ को लेकर अब जेल प्रशासन हरकत में आया है।
तो वहीं जेलों में कुख्यात बंदियों की मुलाक़ात में कथित अनियमितता बरते जाने को लेकर शुक्रवार को डीजी जेल आनंद कुमार ने सर्कुलर जारी कर सख्त निर्देश दिए हैं।
डीजी जेल ने दिए निर्देश
डीजी जेल आनंद कुमार ने प्रदेश के सभी जेल अधिकारियों को सर्कुलर में सख्त निर्देश दिए हैं कि उच्च सुरक्षा बैरकों में निरुद्ध सभी टॉप टेन संगठित अपराधियों और माफ़ियाओं की लाइव फीड प्रत्येक दशा में कारागार मुख्यालय पर उपलब्ध कराई जाए।
लापवाही हुई तो होगी सख्त कार्रवाई: डीजी जेल
डीजी जेल आनंद कुमार ने अपने दिए सर्कुलर में सभी जेल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे सभी बंदी कैमरे की निगरानी में हैं और उनकी लाइव फीड मुख्यालय पर उपलब्ध हो रही है।
इसका प्रमाण पत्र तीन दिन के भीतर मुख्यालय को उपलब्ध कराएं। साथ ही दिए गए निर्देशों में लापरवाही हुई तो संबंधित जेल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
Published on:
10 Mar 2023 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
