
26 जनवरी को लेकर अलर्ट जारी, डीजीपी ने दिए मॉल, स्टेशन सहित सभी महत्वपूर्ण जगहों की सुरक्षा के निर्देश
लखनऊ. गणतंत्र दिवस (Republic Day) को लेकर डीजीपी एसची अवस्थी ने निर्देश जारी किया है। डीजीपी ने 26 जनवरी के दिन रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों, बस स्टेशनों, एयरपोर्ट, बाजारों, सिनेमाहाल, मॉल व मल्टीप्लेक्स जैसे स्थानों समेत सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा कर्मियों को विधिवत ब्रीफ करने के बाद ही ड्यूटी पर लगाया जाएगा।
अवैध शस्त्रों को लेकर जारी किया निर्देश
सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में पुलिस अफसरों के लिए जारी दिशा-निर्देशों में डीजीपी ने अवैध शस्त्रों, कारतूसों, शराब व विस्फोटक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए स्थाई चेक पोस्ट के अतिरिक्त अस्थायी चेक पोस्ट लगाकर व्यक्तियों और वाहनों की आकस्मिक चेकिंग कराने को कहा है। साथ ही गेस्ट हाउस, मानव रहित वायुयान, ड्रोन आदि की उड़ानों पर भी नजर रखने को कहा है। धर्मशालाओं व सरायों की प्रभावी चेकिंग कराने, नए किरायेदारों के सत्यापन की कार्रवाई करने, केमिकल्स की दुकानों के सत्यापन व चेकिंग की व्यवस्था करने और डिजिटल वालंटियर, सी-प्लान एवं स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों का सहयोग लेने का सुझाव भी दिया है।
Published on:
25 Jan 2021 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
