
शिवसेना-विहिप के कार्यक्रम से दहशत में अयोध्या के मुसलमान, बाबरी पक्षकार के बयान पर DGP ने दिया यह जवाब
लखनऊ. अयोध्या में शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम को लेकर बाबरी मस्जिद के मुख्य मुद्दई इकबाल अंसारी के बयान से हड़कम्प मच गया है। इकबाल अंसारी ने कहा कि इन कार्यक्रमों के चलते अयोध्या के मुसलमान दशहत में हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। प्रदेश सरकार पर नाइंसाफी का आरोप लगाते हुए अंसारी ने कहा कि अगर अयोध्या में मुसलमानों की सुरक्षा नहीं बढ़ाई गई तो 25 नवम्बर पहले मुसलमान अयोध्या छोड़ देंगे। इकबाल अंसारी के बयान पर सूबे के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि उन्होंने अभी तक इकबाल अंसारी का बयान नहीं सुना है, लेकिन अगर किसी को भी असुरक्षा लग रही है तो वह तुरंत क्षेत्रीय पुलिस से संपर्क करे, उसकी समस्या का फौरन हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की 23 करोड़ जनता और अल्पसंख्यकों को सुरक्षित रखने का संकल्प उत्तर प्रदेश पुलिस का है।
डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से पूरे प्रदेश में कहीं कोई साम्प्रदायिक दंगा नहीं हुआ है। यह पुलिस की विश्वसनीयता का ही परिचायक है। पुलिस 48 घंटों के भीतक किसी भी घटना का खुलासा कर दे रही है। फिर अगर कोई खुद को असुरक्षित महसूस करता है तो पुलिस के पास आये, हम उसे पूरी सुरक्षा मुहैया कराएंगे। गौरतलब है कि राम मंदिर निर्माण की मंशा लेकर 24 व 25 नवम्बर को अयोध्या में शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद का आशीर्वाद व धर्मसभा का आयोजन होना है। दोनों की कोशिश भीड़ जुटाकर सरकार पर राम मंदिर निर्माण के लिए दबाव बनाना है।
Published on:
14 Nov 2018 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
