
अपराधों पर डीजीपी ओपी सिंह ने लगाई पुलिस अफसरों की क्लास, कहा ऐसी घटनाओं पर शर्म आनी चाहिए
लखनऊ. हाल के दिनों में राजधानी लखनऊ में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया। दुस्साहिक घटनाओं से नाराज डीजीपी ओपी सिंह (DGP OP Singh) ने लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) को तलब कर कड़ी फटकार लगाई। बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने जोनल पुलिस अफसरों संग बैठक कर सभी की क्लास लगाई। डीजीपी ने प्रदेश भर के एडीजी जोन को लखनऊ में क्राइम मीटिंग के लिए तलब किया।
संगीन घटनाओं का जल्द हो राजफाश
डीजीपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों को अधिक संवेदनशील होकर काम करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर राजधानी में इस तरह की घटनाए होंगी, तो प्रदेश में किस तरह का मैसेज जाएगा। इस तरह की घटनाओं पर शर्म आनी चाहिए। इसके साथ ही लखनऊ में जिन घटनाओं का राजफाश नहीं हुआ है, उसके लिए संबंधित पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। संगीन घटनाओं का जल्द ही राजफाश किया जाए। वहीं, जिन मुकदमों का राजफाश हो चुका है, उनमें आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए।
अवैध शस्त्रों का लगाया जाए पता
डीजीपी ने कहा कि अवैध शस्त्रों की प्रभावी ढंग से चेकिंग हो। जिन घटनाओं में अवैध शस्त्रों का प्रयोग हुआ है, उनमें यह पता लगाया जाए कि अवैध असलहा आया कहां से है। शस्त्र लाइसेंस की दुकानों में कारतूस की चेकिंग की जाए। इन सभी घटनाओं में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
टॉप 10 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई
सूबे के टॉप 10 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आदेश डीजीपी ने दिया। उन्होंने कहा कि निचले स्तर पर पुलिसकर्मियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए। अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को अपनी रणनीति में सुधार लाना चाहिए। डीजीपी ने कहा कि लखऊ में अपराधिक घटनाओं में कमी आई है लेकिन घटनाओं का देर से राजफाश होना चिंता की बात है। समीक्षा बैठक में एडीजी कानून-व्यवस्था व एडीजी लखनऊ जोन के अलावा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, एसएसपी लखनऊ, सभी एएसपी, सीओ व थानाप्रभारी मौजूद थे।
Published on:
25 Sept 2019 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
