8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Dhadak Movie के दीवानों का नहीं उतरा नशा, अभी भी कर रहे खूब Download

Dhadak Movie को देखने वाले दीवानों का नशा अभी भी नहीं उतरा, HD और 720p में अब और तेजी से हो रही Download  

2 min read
Google source verification
dhadak

dhadak

Neeraj Patel

लखनऊ. 27 जुलाई को रिलीज हुई dhadak movie के दीवानों का का नशा अभी भी नहीं उतरा है। वह सिनेमा घर में धड़क मूवी देखने के बाद वह अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट के माध्यम से गूगल और यूट्यूब पर खोज रहे हैं। वह भी HD और 720p में देखने के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं। अब तो धड़क फिल्म और भी तेजी के साथ डाउनलोड हो रही है।

ये भी पढ़ें - Karwaan Movie की कॉमिडी लोगों को आई बेहद पसंन्द, Download के लिए जमकर हो रही सर्च

लखनऊ शहर आए जान्हवी कपूर और ईशान

धड़क के निर्देशक शशांक खेतान, कलाकार पार्थवी की भूमिका में जान्हवी कपूर और मधुकर के रोल में ईशान खट्टर अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए आज लखनऊ शहर में आए। धड़क फिल्म के कलाकारों को लखनऊ शहर इस तरह भाया कि वह लखनऊ की वाह वाही कह उठे।

ये भी पढ़ें - Nawabzaade Movie लखनऊ के नवाबों को आई बेहद पसन्द, जमकर हो रही Download

बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है साबित

लखनऊ में जो लोग धड़क मूवी देख चुके हैं उन लोगों ने बतायाहै कि धड़क फिल्म में जाह्नवी और ईशान एक दूसरे के लवर्स बने हैं। फिल्म में पहले नजर का प्यार, फिर समाज से तकरार और फिर तलवार की धार को बड़े ही अच्छे तरीके से दर्शाया गया है। जाह्नवी ने धड़क फिल्म में इस प्रकार कमाल की एक्टिंग की है कि वह लोगों को बहुत ही अच्छी लगी है। जाह्नवी की अदाकारी भी लोगों को बहुत पसंद आई है। वहीं ईशान ने भी इस धड़क फिल्म में बहुत अच्छा का परफॉर्मेंस दिया है। इससे ऐसा लगता है कि धड़क मूवी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म भी साबित हो सकती है।

ये भी पढ़ें - Mission Impossible 6 Fallout Movie ने यूपी में मचाया जमकर धमाल, तेजी से हो रही Download

लोगों पर चढ़ा दीवानगी का शुमार

लखनऊ के लोगों ने बताया है कि जाह्नवी कपूर- ईशान खट्टर की धड़क मूवी ने पूरा एक सप्ताह हो चुका है। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह धड़क मूवी लखनऊ के लोगों को बेहद पसंद आ रही है। खासकर फिल्म के क्लाईमैक्स और दोनों मुख्य कलाकारों के अभिनय को देखकर लोगों पर दीवानगी का शुमार चढ़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें - Fanney Khan movie के इमोशन का लोगों पर चला जादू, Download के लिए तेजी से हो रही सर्च

धड़क मूवी ने अब संजू मूवी के क्रेज को कम कर दिया है। इसलिए संजू मूवी की अपेक्षा धड़क मूवी लखनऊ सहित पूरे यूपी में और भी ज्यादा तेजी से डाउनलोड होने लगी है।

ये भी पढ़ें - मुल्क मूवी भारत में जमकर Download हो रही है