
dhadak
Neeraj Patel
लखनऊ. 27 जुलाई को रिलीज हुई dhadak movie के दीवानों का का नशा अभी भी नहीं उतरा है। वह सिनेमा घर में धड़क मूवी देखने के बाद वह अपने मोबाइल पर डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट के माध्यम से गूगल और यूट्यूब पर खोज रहे हैं। वह भी HD और 720p में देखने के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं। अब तो धड़क फिल्म और भी तेजी के साथ डाउनलोड हो रही है।
लखनऊ शहर आए जान्हवी कपूर और ईशान
धड़क के निर्देशक शशांक खेतान, कलाकार पार्थवी की भूमिका में जान्हवी कपूर और मधुकर के रोल में ईशान खट्टर अपनी आगामी फिल्म के प्रमोशन के लिए आज लखनऊ शहर में आए। धड़क फिल्म के कलाकारों को लखनऊ शहर इस तरह भाया कि वह लखनऊ की वाह वाही कह उठे।
बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है साबित
लखनऊ में जो लोग धड़क मूवी देख चुके हैं उन लोगों ने बतायाहै कि धड़क फिल्म में जाह्नवी और ईशान एक दूसरे के लवर्स बने हैं। फिल्म में पहले नजर का प्यार, फिर समाज से तकरार और फिर तलवार की धार को बड़े ही अच्छे तरीके से दर्शाया गया है। जाह्नवी ने धड़क फिल्म में इस प्रकार कमाल की एक्टिंग की है कि वह लोगों को बहुत ही अच्छी लगी है। जाह्नवी की अदाकारी भी लोगों को बहुत पसंद आई है। वहीं ईशान ने भी इस धड़क फिल्म में बहुत अच्छा का परफॉर्मेंस दिया है। इससे ऐसा लगता है कि धड़क मूवी बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म भी साबित हो सकती है।
लोगों पर चढ़ा दीवानगी का शुमार
लखनऊ के लोगों ने बताया है कि जाह्नवी कपूर- ईशान खट्टर की धड़क मूवी ने पूरा एक सप्ताह हो चुका है। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी यह धड़क मूवी लखनऊ के लोगों को बेहद पसंद आ रही है। खासकर फिल्म के क्लाईमैक्स और दोनों मुख्य कलाकारों के अभिनय को देखकर लोगों पर दीवानगी का शुमार चढ़ा हुआ है।
धड़क मूवी ने अब संजू मूवी के क्रेज को कम कर दिया है। इसलिए संजू मूवी की अपेक्षा धड़क मूवी लखनऊ सहित पूरे यूपी में और भी ज्यादा तेजी से डाउनलोड होने लगी है।
ये भी पढ़ें - मुल्क मूवी भारत में जमकर Download हो रही है
Updated on:
20 Aug 2018 04:21 pm
Published on:
29 Jul 2018 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
