18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: BJP नेता का बड़ा बयान, बोले- राज खुलने के डर से विपक्ष ने कराई अतीक-अशरफ की हत्या

UP Politics: एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह कहा कि अतीक अहमद की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि विपक्ष ने ही कराई है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Apr 22, 2023

Dharampal Singh said opposition got Atiq and Ashraf killed

बाएं से कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह दाएं में अतीक अहमद

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद-अशरफ की हत्या कर दी गई। यह घटना 15 अप्रैल शनिवार रात साढ़े दस बजे की है। 3 हमलावरों ने दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद से प्रदेश में सियासी बयान बाजी शुरू हो गई। यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।

अतीक के जरिए विपक्ष के कई राज खुलने वाले थे
एक कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह कहा, “अतीक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि विपक्ष ने ही कराई है। अतीक अहमद के जरिए विपक्ष के कई गंभीर राज खुलने वाले थे, इसलिए ही विपक्ष पार्टी ने अतीक की हत्या कराई है।”

कैबिनेट मंत्री ने ये बात उस वक्त कही जब वो निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी भी मौजूद थीं। धर्मपाल सिंह ने इस दौरान किसी खास पार्टी या दल का नाम तो नहीं लिया लेकिन दावा किया कि सच यह है कि माफिया अतीक और अशरफ की हत्या विपक्ष ने करवाई है।


यह भी पढ़ें : शादी के मंडप की जगह दूल्हा पहुंचा थाने, जानिए ऐसा क्या कर दिया कांड?

योगी राज में माफिया मिट्टी में मिला दिए गए हैं
कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा, पूर्व सरकारों में माफिया अतीक के आतंक का इतना खौफ था कि पुलिस के अधिकारी अपनी कुर्सी छोड़कर खड़े हो जाते थे। अदालतों में जज, माफिया अतीक के मामलों पर सुनवाई से इंकार कर देते थे, लेकिन योगी सरकार ने अतीक को ठीक करने का काम किया है। योगी सरकार में आज माफिया जेल में हैं या फिर मिट्टी में मिला दिए गए है।