21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी पुलिस में हुआ बहुत बड़ा बदलाव, Dial 100 को लेकर यूपी डीजीपी का आया बयान

उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके अंतरगत वर्षों से इस्तेमाल मेें आ रही डायल 100 अब बंद होने जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Oct 20, 2019

UP police

UP police

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके अंतरगत वर्षों से इस्तेमाल मेें आ रही डायल 100 (Dial 100) अब बंद होने जा रही है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इससे जुड़ी सेवा भी बंद हो जाएंगी। दरअसल डायल 100 की जगह डायल 112 (Dial 112) ने ले ली है, जिसपर फोन मिलाकर लोग पुलिस से ठीक वैसे ही सहायता ले सकेंगे जैसे वह डायल 100 पर ले रहे थे। यूपी डीजीपी ओपी सिंह द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि हर जिले में 26 अक्टूबर से लागू कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- सीएम योगी से मिलने के बाद कमलेश तिवारी की माँ ने दिया बहुत बड़ा बयान, सीएम के हाव भाव से मैं संतुष्ट नहीं

कई देशों में इस्तेमाल होता है डायल 112-

डायल 112 लाने की पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि इसे अतंर्राष्ट्रीय स्तर पर कई देश आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल करते हैं। डीजीपी ने बताया है कि इसी तर्ज पर इसे अब भारत सरकार के निर्देशानुसार लागू किया जाएगा। अब नारगिक आपातकालीन स्थिति में इसका इस्तेमाल कर पुलिस की सेवा ले सकेंगे। डायल 112 से पुलिस के साथ-साथ फायर, एंबुलेंस की भी जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी। उनका कहना है कि डायल 112 ज्यादा आधुनिक है और समस्या का हल भी इससे त्वरित होगा।

ये भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड में हुआ बड़ा खुलासा, एटीएस ने जारी किया बयान, सोशल मीडिया के जरिए ऐसे रचा था हत्या का षड्यंत्र

जब तक लोग इस डायल 112 की सेवा से ठीक से परिचित नहीं हो जाते तब तक डायल 100 पर वह कॉल कर सकते हैं, जिसपर उनकी समस्या का समाधान भी किया जा सकेगा।