25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दहेज में IPHONE नहीं मिला तो पत्नी को कैंची से दागा, चप्पलों से पीटा, ससुराल से निकाला

राजधानी लखनऊ में एक शख्स को आईफोन दहेज में नहीं मिला। इस पर उसने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। पत्नी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है और 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज करवाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

AI Generated Symbolic Image.

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक शख्स को आईफोन दहेज में नहीं मिला। इस पर उसने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। हद तो तब हो गई जब उसने अफनी पत्नी को गर्म कैंची से दाग दिया। इसके बाद आरोपी ने उसे चप्पलों और तार से पिटाई की। पिटाई के निशान अभी भी पीड़िता के शरीर पर हैं। मार-पिटाई करने के बाद ससुराल वालों ने पीड़िता को मायके भेज दिया। पीड़ित महिला ने अपने पति समेत 5 लोगों के खिलाफ बीबीडी कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच कर रही है।

दो साल पहले हुआ था विवाह

बाराबंकी के देवा शरीफ की रहने वाली परवीन का विवाह दो साल पहले चंदियामऊ के अरमान के साथ हुआ था। परवीन ने मामला दर्ज कराया कि निकाह में उनके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार खर्च किया था। निकाह के कुछ समय बाद ही उसके पति और ससुराल वालों ने आईफोन और जेवर की मांग शुरू कर दी। जब मांग पूरी न हुई तो ससुराल वालों ने परवीन को गर्म कैंची से दाग दिया। इसके बाद उसे चप्पलों और लाठी डंडों से खूब पीटा।

ससुराल से विवाहिता को भगाया

विवाहिता ने बताया कि जब पीटने से भी मन न भरा तो उसका गला दबाकर मारने की कोशिश की। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने महिला को बचाया, तब जाकर किसी तरह से उसकी जान बची। एक माह पहले ससुराल वालों ने उसे घर से भगा दिया। तब से वह अपने मायके में रह रही है। फोन करने पर ससुराल वाले कहते हैं कि मायके में फांसी लगा लो पर यहां अब मत आना। इंस्पेक्टर बीबीडी के मुताबिक पति अरमान, सास सब्बो बानो, ससुर सिद्दीक, ननद दरकसा व देवर सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।