scriptDiesel Rate Today 22 December 2021, Diesel Price Today in India डीजल का रेट क्या है? | Diesel Rate Today in Uttar Pradesh Diesel Price Today 22 december 2021 | Patrika News

Diesel Rate Today 22 December 2021, Diesel Price Today in India डीजल का रेट क्या है?

locationलखनऊPublished: Dec 22, 2021 10:43:09 am

Submitted by:

Dinesh Mishra

Diesel Price Today : उत्तर प्रदेश में डीज़ल का रेट बढ़ने घटने से आम लोगों के खाने पीने से जुडी चीजों पर बहुत फर्क पड़ता है. क्यों डीज़ल से चलने गाड़ियों से ही सारा सप्लाई चेन जुड़ा है.

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ. Diesel Rate Today 22 December 2021 उत्तर प्रदेश भर में पेट्रोल डीज़ल की बढती कीमतों से 50 प्रतिशत की महंगाई घटती और बढती रहती है. जिससे हर रोज़ आम आदमी के जीवन पर असर होता है. वहीं सैलरी पर चलने वालों के जीवन में भी महंगाई से समस्याएँ बनीं रहती हैं. ऐसे में हम बता रहे हैं. प्रदेश के प्रमुख शहरों में डीज़ल के दाम.
Diesel Price Today 22 December 2021 प्रमुख शहर जो बड़ी मंडी के रूप में भी स्थापित हैं
लखनऊ में डीजल 86.75 रुपये प्रति लीटर है.
गोरखपुर में डीजल 86.66 रुपये प्रति लीटर है.
मेरठ में डीजल 86.68 रुपये प्रति लीटर है.
आगरा में डीजल 86.56 रुपये प्रति लीटर है.
कानपुर में डीजल 86.64 रुपये प्रति लीटर है.
प्रयागराज में डीज़ल 86.64 रुपये प्रति लीटर है.
वाराणसी में डीजल 87.19 रुपये प्रति लीटर है.
गाजियाबाद में डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर है.
नोएडा में डीजल 86.87 रुपये प्रति लीटर है.

मोबाइल पर कैसे मिलेगा डीज़ल पेट्रोल का रेट?

१ मोबाइल फोन से सिर्फ एक SMS भेजकर अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का रेट चेक कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको हो सकता हिया मेसेज का पैसा देना पड़े. फिर भी आप अपने मोबाइल नंबर से 9224992249 नंबर पर SMS भेजकर रेट पा सकते हैं. जिसके बाद में उस दिन के लेटेस्ट रेट्स आपके पास मैसेज के रूप में आ जाएगा. इस मैसेज को करने के लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा.
२ इसका दूसरा तरीका है आपक पत्रिका को पढ़ते रहे जिससे आपको हर रोज़ अपडेट मिलते रहेंगे. वहीं आप भारत सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय की साईट भी चेक कर सकते हैं.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो