13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिंपल के पास 67 लाख का सोना और 8 करोड़ के हीरे हैं, जानें कैश कितना है?

जिस तरह मैनपुरी में डिंपल ने रिकॉर्डतोड़ वोट से जीत दर्ज की है, उनके पास संपत्तियां भी उतनी ही ज्यादा हैं।

2 min read
Google source verification
dim2.jpg

अखिलेश यादव के पास कुल कैश 3 लाख 91 हजार 040 रुपए है और डिंपल यादव के पास कुल कैश 4,लाख 3 हजार 743 रुपए है बैंकों में दोनों के 8 करोड़ 5 लाख 24 हजार 871 रुपए जमा हैं।

dim1.jpg

डिंपल यादव के इटावा के BOB बैंक में 37 लाख 70 हजार 192 रुपए हैं। HDFC में 20 लाख 21 हजार 950 रुपए जमा है दिल्ली के SBI बैंक में उनका सेविंग अकाउंट है जिसमें 39 लाख 28 हजार 750 रुपए जमा है।

5_2.jpg

सबसे ज्यादा रकम ऐक्सिस बैंक में है। इसमें 70 लाख से भी ज्यादा रकम जमा करवा रखें है। पंजाब और सिंध बैंक में 67 लाख 36 हजार 364 रुपए जमा है।

4_2.jpg

लखनऊ के 4 बैंकों में है इतने पैसे। लखनऊ में सिटी बैंक, ICICI के 3 ब्रांच में 38 लाख से भी ज्यादा के रकम।

3_2.jpg

डिंपल यादव और अखिलेश यादव के पास 67लाख 29हजार 245 की गोल्ड है और डायमंड 8 करोड़ की है।