खुशखबरी: लखनऊ से आगरा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट, हफ्ते के सातों दिन रहेगी उपलब्ध
अच्छी बात ये है कि आगरा से लखनऊ के लिये यह फ्लाइट हफ्ते के सातों दिन यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।

लखनऊ. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संकट के बीच हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। जानकारी के मुताबिक विमानन कंपनी इंडिगो जल्द आगरा से लखनऊ के बीच जल्द ही सीधी उड़ान शुरू करने जा रही है। कंपनी ने फ्लाइट का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यात्रियों के लिए ये डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा 28 मार्च से शुरू हो जाएगी। अच्छी बात ये है कि यह फ्लाइट हफ्ते के सातों दिन यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी।
सफर होगा आसान
जानकारी के मुताबिक इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E 7928 लखनऊ से आगरा के लिए सुबह 9 बजे उड़ाने भरेगी। आगरा में फ्लाइट सुबह 10:45 बजे लैंड करेगी। वापसी में फ्लाइट नंबर 6E 7932 आगरा से दोपहर 02.50 बजे उड़ान भरेगी और शाम 04.10 को लखनऊ पहुंचेगी। फ्लाइट शुरू होने से लखनऊ और आगरा के बीच सफर करने वालों के लिए काफी सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें: मेडिकल छात्र का गोंडा के नर्सिंग कॉलेज से अपहरण, किडनैपरों ने परिजनों को किया फोन, मांगी 70 लाख की फिरौती
अब पाइए अपने शहर ( Lucknow News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज