12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज से लखनऊ की दूरी सिर्फ 45 मिनट में होगी पूरी, आज से डायरेक्ट फ्लाइट शुरू

प्रयागराज से चलने वाली फ्लाइट का समय भी आज से बदल जाएगा। निजी विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा प्रयागराज से लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की जा रही है। फ्लाइट 27 मार्च को प्रयागराज से शाम 4.25 बजे रवाना होगी जो शाम 5.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

2 min read
Google source verification
Direct Flight from Prayagraj to Lucknow in 45 Minutes from 27 March

Direct Flight from Prayagraj to Lucknow in 45 Minutes from 27 March

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रयागराज से राजधानी लखनऊ आने के लिए आपको पांच से छह घंटों का इंतजार नहीं करना होगा। रविवार 27 मार्च से प्रयागराज से लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू हो रही है। इससे घंटों की दूरी का सफर सिर्फ 45 मिनट में पूरा होगा। प्रयागराज से चलने वाली फ्लाइट का समय भी आज से बदल जाएगा। निजी विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा प्रयागराज से लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शुरू की जा रही है। फ्लाइट 27 मार्च को प्रयागराज से शाम 4.25 बजे रवाना होगी जो शाम 5.10 बजे लखनऊ पहुंचेगी। इसी तरह यह फ्लाइट लखनऊ से सुबह 7.40 बजे चलेगी और प्रयागराज 8.45 बजे पहुंचेगी। लखनऊ और प्रयागराज के बीच सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होने से 12 शहरों को फायदा मिलेगा। इससे 12 शहरों से सीधा हवाई संपर्क होगा।

दरअसल, प्रयागराज से चलने वाले सभी फ्लाइट का समय आज से बदल जाएगा। नागर विमानन महानिदेशालय समर शेड्यूल लागू किए जाने वाली करीब सभी फ्लाइट का समय बदल जाएगा। हालांकि, इससे दिल्ली से प्रयागराज के लिए संचालित होने वाली फ्लाइट के समय में परिवर्तन होगा। दिल्ली से प्रयागराज के लिए संचालित होने वाली फ्लाइट शाम के बजाय दोपहर में चलेगी।

यह भी पढ़ें: अब मदरसों में गाना होगा अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान, शिक्षकों के लिए भी तैयार होगा मानक

इन शहरों को लाभ

प्रयागराज से लखनऊ के बीच डायरेक्ट फ्लाइट सेवा शुरू होने पर यात्रियों को दिल्ली की दो, मुंबई, पुणे, बंगलुरु, भुवनेश्वर, रायपुर, बिलासपुर, इंदौर, भोपाल, देहरादून, गोरखपुर की एक-एक उड़ान उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: Income Tax बचाना हुआ आसान, ये तरीके अपनाकर सेव कर सकते हैं लाखों रुपये, जानिए कैसे उठा सकते हैं फायदा

2019 में बंद हुआ था लखनऊ से प्रयागराज के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन

गौरतलब है कि 2019 में प्रयागराज से लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट का संचालन शुरू हुआ था। अब लगभग ढाई वर्ष बाद एक बार फिर लखनऊ के लिए प्रयागराज की सीधी विमान सेवा शुरू हो रही है।