
Employment News in UP: उत्तर प्रदेश में रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। लखनऊ में 11 दिसंबर को आयोजित रोजगार मेले में 6,352 लोगों को नौकरियां बांटी जाएंगी। इसमें 54 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। मेला लखनऊ के अलीगंज स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सुबह नौ बजे से आयोजित होगा। संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि इस मेले में 18 से 45 साल की उम्र वाले लोग हिस्सा ले सकते हैं। इसमें हाई स्कूल से लेकर परास्नातक और डिप्लोमा आईटीआई वाले लोगों का चयन होना है। चयनित अभ्यर्थी को 10000 से 40000 रुपये प्रतिमाह वेतन और अन्य सुविधाएं कंपनियां मुहैया कराएंगी।
वहीं संस्थान के ट्रेनिंग काउंसलिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर एमए खां ने बताया कि कंपनी में अलग-अलग योग्यता के विभिन्न पदों के लिए 6,352 लोगों की आवश्यकता है। अलीगंज आईटीआई के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि मेले में महिला और पुरुष दोनों ही हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने बायोडाटा के साथ सभी शैक्षिक प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है। आईटीआई अलीगंज में सोमवार सुबह नौ बजे से होने वाले साक्षात्कार में 6352 लोगों को नौकरी दी जाएगी।
Published on:
10 Dec 2023 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
