लखनऊ में DGP प्रशांत कुमार में स्वयं गोमतीनगर के सेंटर पर किया निरीक्षण। DGP प्रशांत कुमार ने कहा -सभी अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे है। परीक्षा बहुत सुचारू रूप से चल रही है। परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। जो लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। हम सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए हैं।