23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूडा डायरेक्टर उमेश प्रताप सिंह के साले ने लगाया यह आरोप देखें वीडियो

उमेश प्रताप सिंह ने भी दिया यह बयान

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Sep 06, 2019

director Umesh Pratap Singh brother-in-law alleges press

सूडा डायरेक्टर उमेश प्रताप सिंह के साले ने लगाया यह आरोप

लखनऊ , सूडा डायरेक्टर उमेश प्रताप सिंह की पत्नी की गोली लगने से मौत का मामला फिर चर्चे में। मृतक अनिता के चचेरे भाई राजीव कुमार ने की प्रेस वार्ता में उन्होंने बतायाकि मेरी चचेरी बहन का विवाह उमेश के साथ 1996 मे हुआ था। बहन अक्सर परिवार के साथ मिलती जुलती रहती थी। अनीता के बातों से लगता था कि वह अपने पति से खुश नही रहती थी। IAS उमेश प्रताप के संबंध कई महिलाओं से थे। IAS उमेश प्रताप सिंह अनिता के साथ मारपीट करते थे। वह अक्सर कहा करती थी कि उसके साथ कुछ अनहोनी होने वाली है।

हम सब उसको अक्सर समझते थे दोनो बच्चो के भविष्य के लिए सामंजस बना कर रखे। 1 सितंबर को पता चलता है अनीता ने गोली मार ली है। अनीता को जिस कमरे में गोली लगी थी उस कमरे की सिटकिनी कुछ और ही बयाँ करती है। अगर अनीता ने सोफे पर उसने खुद को गोली मारी तो सर में चोट कैसे लगी। अगर सामने से गोली मारी तो पीठ में छोटा सुराख क्यो। सिर्फ माहौल बनाया गया साजिश रची गई। मृतका के चचेरे भाई इंस्पेक्टर चिनहट सचिन पर भी गंभीर आरोप लागये है। इंस्पेक्टर चिनहट व ias उमेश एक ही गांव के रहने वाले है। पुलिस ने उमेश के ऊची पहुच के कारण साक्ष्य मिटाए। मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाता हु की तत्काल उमेश की गिरफ्तारी की जाए। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए

दर्ज़ हुआ मुकदमा

उमेश सिंह पर पत्नी की हत्या का मुकदमा दर्ज़, चिनहट में दर्ज हुआ मुकदमा, मृतक के चचेरे भाई राजीव सिंह ने दर्ज़ कराया मुकदमा....

उमेश प्रताप सिंह ने भी दिया यह बयान

निदेशक सूडा उमेश प्रताप सिंह ने भरे मन से कहा कि आरोप लगाने वाले पिछले 22 वर्षों से मेरे घर या किसी सुख दुःख में नहीं आये। मेरे परिवार से कोई संबंध नहीं है। मुझे बदनाम किया जा रहा है। मैं अपनी पत्नी की तेरहवीं संस्कार की तैयारी कर रहा हूँ। ऐसे समय में इस तरह के आरोप लगाकर मेरे परिवार को बदनाम किया जा रहा है।