लखनऊ में तीन भाइयों पर SUV कार चढ़ा दी गई। इसमें एक की मौत हो गई जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल है। विवाद गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ था।
मामला अलीगंज थाना क्षेत्र के सीतापुर रोड पर बनी नवीन गल्ला मंडी के पास का है। रविवार तड़के करीब 4 बजे कुछ लोग एसयूवी से पहुंचे। पहले से दीपू गौतम ने अपनी टेम्पो खड़ा किया था। वहीं पर एसयूवी पर सवार लोगों से दीपू का विवाद हो गया।
झगड़ा शांत होने के बाद भी नहीं माने
घटना के पास ही रहने वाले राकेश ने बताया कि रविवार तड़के 3.30 पर दीपू का दो अन्य से कहासुनी हो गई। बहस गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुई थी। बात झगड़े तक आ गई। किसी तरह झगड़ा शांत हुआ तो दीपू घर चला गया। मगर दूसरे पक्ष के लोग एसयूवी से पीछा करते रहे। घर के पास भी कुछ देर तक विवाद हुआ। इतनी देर में SUV में सवार कुछ लोगों ने दीपू और उसके भाइयों पर गाड़ी चढ़ा दी। इसमे दीपू की सिर में गंभीर चोट आने से मौत हो गई। भाइयों की हालत भी गंभीर है।
DCP नॉर्थ कासिम आब्दी के मुताबिक, "त्रिवेणी नगर के साहिल सोनकर, ऋषभ श्रीवास्तव और अतुल समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या की कोशिश और एससी-एसटी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ऋषभ श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य फरार हैं"।