27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

69000 शिक्षक भर्ती : यूपी में प्राइमरी स्कूलों में 31661 शिक्षकों की जिला आवंटन सूची जारी

31661 पद सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की परिधि से बाहर

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Oct 12, 2020

69000 शिक्षक भर्ती : यूपी में प्राइमरी स्कूलों में 31661 शिक्षकों की जिला आवंटन सूची जारी

69000 शिक्षक भर्ती : यूपी में प्राइमरी स्कूलों में 31661 शिक्षकों की जिला आवंटन सूची जारी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में 31661 शिक्षकों की तैनाती कर दी है। ये सभी प्राथमिक विद्यालय बेसिक शिक्षा परिषद के हैं। शिक्षकों की तैनाती के लिए सरकार द्वारा जिला आवंटन सूची भी जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट पर इसे देख कर इनका विस्तृत विवरण प्राप्त कर सकेंगे। जिलों में नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग कराने की तारीखें व अन्य निर्देश भी सरकार और विभाग द्वारा जल्द जारी हो सकते हैं।

प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा विभाग में बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में जिन 31661 शिक्षकों को भर्ती के बाद नियुक्त किया गया है, वे सभी सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की परिधि से बाहर थे। राज्य मे 69000 सहायक शिक्षकों में से 31661 पदों पर नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया था। सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की परिधि से बाहर 31661 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जिला आवंटन सूची भी जारी कर दी गई है। विभागीय अफसरों को भी यह सूची भेज दी गई है और अब उनकी सहमति मिलते ही इसे घोषित कर दिया गया है।

इसके पहले शीर्ष अदालत ने 21 मई को 37,339 पदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती करने के लिए प्रदेश सरकार को छूट दी थी, क्योंकि भर्ती की लिखित परीक्षा में 45,357 शिक्षामित्रों ने आवेदन किया था। उनमें से 8018 शिक्षामित्र उत्तीर्ण हो गए थे, बाकी चयन से दूर हैं। शिक्षा मित्रों ने इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस भर्ती की लिखित परीक्षा 6 जनवरी 2019 को हुई थी।