लखनऊ । जनपद लखनऊ में शासकीय भूमियों पर कब्जों को हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश आज स्वयं सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र स्थित बिजनौर पहुंचे ।यहां पर बीते दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर 43 बीघे तालाब पर हो रही अवैध प्लाटिंग को खाली कराकर तालाब बनवा जाने के निर्देश दिए गए थे। भू माफियाओं द्वारा तालाब की जमीन को बेचा जा रहा था ।इस प्रकरण में सरोजनी नगर थाने में दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान इस भूमि को बड़े तालाब के रूप में विकसित किए जाने हेतु अधिक संख्या में जेसीबी मशीनें लगाने के निर्देश दिए हैं ।