
लोकसभा चुनाव के पहले डीएम कौशलराज ने किया बड़ा फेरबदल, एसडीएम के कार्य क्षेत्र बदले
लखनऊ. राजधानी में डीएम कौशलराज शर्मा ने 6 एसडीएम के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। डीएम ने अभिनव रंजन श्रीवास्तव को बीकेटी (बक्शी का तालाब) तहसील की कमान सौंपी है। वहीं निधी गुप्ता वत्स को लखनऊ सदर तहसील एसडीएम की कमान सौंपी है। एसडीएम विकास कुमार सिंह को मलिहाबाद और जय प्रकाश को अपन नगर मजिस्ट्रेट-6 बनाया गया है। वहीं राजस्व की कमान डिप्टी कलेक्टर पल्लवी मिश्रा को सौंपी गई है तो न्यायिक एसडीएम श्रृष्टि धवन को बीकेटी भेजा गया है। पढ़िये प्रदेश की अन्य प्रमुख खबरें...
मदरसों की वार्षिक परीक्षाएं 11 फरवरी से
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त मदरसों की वार्षिक परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होंगी। 28 फरवरी तक चलने वाली इन परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए कड़ी निगरानी के इंतजाम किये जा रहे हैं। इन परीक्षाओं की व्यवस्था सम्भाल रहे लखनऊ के जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु द्विवेदी ने बताया कि सुबह की पाली में 590 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 1,04,530 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि शाम की पाली में कुल 490 परीक्षा केन्द्रों पर 1,01,379 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
1 अप्रैल से शुरू होगी गेहूं की सरकारी खरीद
योगी सरकार ने रबी की फसलों की एमएसपी पर खरीद की तैयारी शुरू कर दी है। सरकार ने 1 अप्रैल से गेहूं खरीदने का फैसला किया है। इसके लिए क्रय केंद्र निर्धाश्रित करने के निर्देशों अफसरों को जारी कर दिए गए हैं। शासन ने अफसरों से कहा है कि 1 मार्च तक गेंहू क्रय केंद्रों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाए। बिचौलियों से सांठ-गांठ करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को खास तौर पर चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। गेहूं की आवक वाले हर पैकेट में 8 किमी की दूरी पर केंद्र अवश्य स्थापित किया जाए। वहीं, जिन न्याय पंचायतों में गेहूं की न्यूनतम 100 मिट्रिक टन खरीद संभावित है, वहां क्रय केंद्र जरूर स्थापित किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
दुधवा के लिए सीधी एसी बस सेवा जल्द
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ और दुधवा नेशनल पार्क के बीच जनरथ एसी बस सेवा जल्द शुरू करेगा। लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक पीके बोस के मुताबिक पहले चरण में 10 बसों का संचालन होगा जिसके लिए परिवहन विभाग से नए परमिट मांगे गए हैं। उम्मीद है कि हफ्ते भर में परमिट मिल जाएंगे। लखनऊ से दुधवा नेशनल पार्क की 220 किलोमीटर की दूरी जनरथ बस 5 घंटे में पूरी करेगी।
कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन 12 फरवरी से
कुंभ के लिए 12 से 27 फरवरी तक 3 फेरे के लिए एक और स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन भगत की कोठी से सुबह 7:00 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 4:10 पर चारबाग पहुंचेगी। भगत की कोठी से यह ट्रेन 12,19 व 26 फरवरी को चलेगी। वापसी में ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से 13,20 और 27 को हर बुधवार दोपहर 3:30 बजे रवाना होगी और अगली रात 10:00 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
Published on:
05 Feb 2019 02:27 pm
