21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी और जमाएगी ठंड, मौसम विभाग की चेतावनी, बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, 12वीं तक सारे स्कूल बंद

मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर नया पश्चिमी विक्षोभ बनने से अब बारिश और ओलावृष्टि होगी...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jan 03, 2020

अभी और जमाएगी ठंड, मौसम विभाग की चेतावनी, बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, 12वीं तक सारे स्कूल बंद

अभी और जमाएगी ठंड, मौसम विभाग की चेतावनी, बारिश के साथ होगी ओलावृष्टि, 12वीं तक सारे स्कूल बंद

लखनऊ. दिन में धूप ने लोगों को सर्दी से राहत तो दी लेकिन देर शाम बादलों की आवाजाही और बारिश ने फिर ठंड बढ़ा दी। हालांकि पारे की गिरावट में थोड़ा ब्रेक जरूर लगा है, लेकिन बावजूद इसके बारिश के चलते ठिठुरन और गलन फिर बढ़ने की सम्भावना है। राजधानी के अमौसी स्‍थ‍ित आंचल‍िक मौसम व‍िज्ञान केंद्र के न‍िदेशक जेपी गुप्‍ता के अनुसार फिलहाल अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और ओले पड़ने के आसार बने हुए हैं।


ओले गिरने से बढ़ेगी गलन

वहीं कानपुर में गुरुवार शाम को बारिश और ओले गिरने से गलन बढ़ गई। चित्रकूट, इटावा, उन्नाव, फतेहपुर में भी बारिश हुई। स्काईमेट की वेबसाइट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आ रही आर्द्र हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश दर्ज की जाएगी। साथ ही कई जगहों पर ओले भी गिरेंगे। वहीं ठंड के चलते कई जिलों के स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं। बाराबंकी, रायबरेली समेत कई जिलों में जिलाधिकारियों ने कक्षा आठ तक के सभी स्कूल 4 जनवरी तक बंद हैं। 5 जनवरी को रविवार है। जिसके चलते अब यहां कि स्कूल 6 जनवरी को खुलेंगे। वहीं राजधानी लखनऊ, सीतापुर, कानपुर समेत अन्य जिलों में भी स्कूलों की छुट्टियां हैं। राजधानी के इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल तीन जनवरी तक बंद हैं। वहीं अगर मौसम ऐसा ही रहा तो स्कूलों की छुट्टियां अभी और भी बढ़ सकती हैं।


अभी जारी रहेगा ठंड का कहर

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर नया पश्चिमी विक्षोभ बनने से फिर से यूपी और एनसीआर में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। अभी 3 से 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। सर्दी का असर अभी कम नहीं होगा। आज भी बादलों की लुकाछिपी के बीच बौछारों के आसार हैं। जबकि कई जगहों पर भारी बारिश के साथ ओले भी गिरेंगे। जिससे गलन भरी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें: बारिश और ओलावृष्टि के बीच जीरो डिग्री पहुंचा पारा, अब 6 जनवरी को खुलेंगे स्कूल, नए आदेश जारी