
e-shram card: e-shram yojana 2022 का कार्ड बनवाने के लिए महज दो दिन का समय अब आपके पास बचा है। अगर आपकों इस योजना का फायदा लेना है तो आप हर हाल में 31 दिसंबर 2021 तक ई श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें। ई-श्रम योजना के असंगठित क्षेत्र के कामगारों को हर माह उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने हर माह 500 रुपये देने की घोषणा की है। सीएम योगी की इस घोषणा से ई-श्रम योजना 2022 के लिए कार्ड बनवाने वालों में होड़ लगी है।
असंगठित क्षेत्र के कामगारों को मिलेंगे कई फायदे
बता दें कि असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए केंद्र सरकार ने ई श्रम नाम से योजना लॉन्च की है। इस योजना के अंतर्गत ई श्रम पोर्टल बनाया गया है। जिस पर देश के सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस उपलब्ध रहेगा। इसी के अंतर्गत e shram Portal Registration करने के बाद असंगठित क्षेत्र के कामगारों को कई फायदे भी मिलेंगे। जिसमें से एक फायदा ऐसा भी है जिसके तहत उन्हें 2 लाख रुपए तक का फायदा पहुंच सकता है।
40 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों का होगा पंजीकरण
ई-श्रम पोर्टल हाल ही में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा शुरू किया गया है। जिस पर देश के लगभग 40 करोड़ असंगठित क्षेत्र के कामगारों का पंजीकरण करवाया जाएगा और उन्हें लाभ पहुंचाया जाएगा। ई श्रम रजिस्ट्रेशन के बाद इन मजदूरों को 12 अंकों की एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर जारी किया जाएगा जो देश के हर एक कोने में मान्य रहेगा जिसे ई श्रम कार्ड ( E shram Card ) भी कहा जाता है । सरकार की इस पहल से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी जिसका बहुत ही जगह पर प्रयोग कर उन्हें रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे
कामगारों के 12 अंकों की मिलेगी यूनिक आईडी
ई श्रम कार्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित क्षेत्र के कामगारों को जारी किया जाएगा जो उन्हें eshram portal पर पंजीकरण के पश्चात मिलेगा। ई श्रम कार्ड एक 12 अंकों की यूनिक आईडी होगी जो हर एक कामगार के लिए अलग रहेगा । यूनिक आईडी में श्रमिक की लगभग सारी जानकारी होगी।
योजना से दूसरे राज्यों में काम मिलना होगा आसान
जिसके बाद श्रमिकों को उनके अनुभव और जरूरत के हिसाब से केंद्र सरकार द्वारा आसानी से रोजगार के साधन उपलब्ध कराए जाएंगे । साथ ही यदि पंजीकृत श्रमिक अपने राज्य को छोड़कर किसी दूसरे राज्य में भी प्रवास करता है तो ऐसी स्थिति में भी उसे अगले राज्य में काम मिलना काफी आसान हो जाएगा।
दो लाख रुपये तक का मिलेगा लाभ
सरकार द्वारा शुरू किये गये ई श्रम पोर्टल रजिस्ट्रेशन के बाद और संगठित क्षेत्र के कामगारों को सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMSMY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना आदि योजनाओं का भी लाभ मिल सकेगा और इन योजनाओं के अंतर्गत बीमा कवरेज लगभग 2 लाख तक का होता है।
पेंशनभोगी नहीं कर सकता है आवेदन
इतना ही नहीं अगर कोई असंगठित क्षेत्र में काम करता है और इनकम टैक्स का भुगतान करता है तो वह भी इस कार्ड के लिए आवेदन नहीं कर सकता। ईएसआईसी, ईपीएफओ, और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली की सुविधा लेने वाला श्रमिक इसके लिए आवेदन नहीं कर सकता।
इस तरह कराएं अपना रजिस्ट्रेशन
e-SHRAM पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नीचे दिये गए बिंदुओं का पालन करना जरूरी है।
1- वेबसाइट eshram.gov.in पर जाकर लॉग-इन करें ।
2- इसके बाद होम पेज पर ‘Register on e-SHRAM’ लिंक पर क्लिक करें ।
3- यहां आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा (CAPTCHA) कोड डालकर सेंड OTP पर क्लिक करें।
4- सबमिट करते ही आपकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी हो जाएगी।
Published on:
30 Dec 2021 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
