
25 मई से शुरू हो रहीं घरेलू उड़ानें, यात्रियों के लिए बने नए नियम
लखनऊ. करीब दो महीने से जारी लॉकडाउन (Lockdown) के बाद सोमवार 25 मई से सभी उड़ानें शुरू हो जाएंगी। विदेश में फंसे भारतीयों को उनका राज्य वापस लाने के लिए 25 मई से सभी उड़ानें शुरू हो रही हैं। हालांकि, इसके साथ कुछ नियम बनाए गए हैं जिससे कि यात्रा में किसी तरह की अड़चन न आए। यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। विमान में चढ़ने से पहले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। भारतीय विमान प्राधिकरण ने एसओपी जारी करते हुए लिखा है कि राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट टैक्सी की व्यवस्था करें। जिससे कि यात्री और एयर स्टाफ को एयरपोर्ट पहुंचने में किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस की देखरेख में स्मूथ ट्रैफिक व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि भीड़ जमा ना हो। सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखने को कहा गया है।
आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य
यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। एंट्री के समय गेट पर एयरपोर्ट स्टाफ इस बात की पुष्टि करेंगे, तभी एंट्री मिल सकेगी। इसके अलावा यात्रियों को विमान डिपार्चर के दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा गया है। टर्मिनल के अंदर वही लोग घुस सकते हैं जिनकी फ्लाइट अगले चार घंटों में हो। एयरपोर्ट टर्मिनल में दाखिल होने से पहले सभी यात्रियों के लिए ग्लब्स और मास्क जैसे सुरक्षा किट पहनना अनिवार्य होगा।
Published on:
23 May 2020 08:30 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
