14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…और जब भाजपा विधायक को सड़क पर डॉन मुन्ना बजरंगी ने गोलियों से भून दिया

पूर्वांचल का कुख्यात डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी ने सड़क पर भाजपा विधायक कृष्णानंद राय को सरेआम गोलियों से भूना था

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Jul 09, 2018

lucknow

और जब भाजपा विधायक को सड़क पर मुन्ना बजरंगी ने गोलियों से भूंज दिया

लखनऊ. पूर्वांचल का कुख्यात डॉन प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में हत्या कर दी गई। इस खबर से पूरे प्रदेश में हलचल मच गई है। आज मुन्ना बजरंगी की बागपत कोर्ट में पेशी होनी थी जिसके लिए उसे रविवार को झाँसी जेल से बागपत लाया गया था, लेकिन पेशी से पहले उसकी हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अधिकारीयों में हड़कंप मच गया है। डीजीपी ने इस मामले में बागपत जेल प्रशासन और जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।


सड़क पर विधायक को सरेआम गोलियों से भूना था

मुख्तार से फरमान मिल जाने के बाद मुन्ना बजरंगी ने भाजपा विधायक कृष्णानंद राय को खत्म करने की साजिश रची, और उसी के चलते 29 नवंबर 2005 को माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के कहने पर मुन्ना बजरंगी ने कृष्णानंद राय को दिन दहाड़े मौत की नींद सुला दिया। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लखनऊ हाइवे पर कृष्णानंद राय की दो गाडिय़ों पर ्र्य47 से 400 गोलियां बरसाई थी। इस हमले में गाजीपुर से विधायक कृष्णानंद राय के अलावा उनके साथ चल रहे 6 अन्य लोग भी मारे गए थे। पोस्टमार्टम के दौरान हर मृतक के शरीर से 60 से 100 तक गोलियां बरामद हुईं थीं। इस हत्याकांड ने सूबे के सियासी हलकों में हलचल मचा दी। हर कोई मुन्ना बजरंगी के नाम से खौफ खाने लगा। इस हत्या को अंजाम देने के बाद वह मोस्ट वॉन्टेड बन गया था।

40 हत्याएं को दिया था अंजाम

अपने 20 साल के आपराधिक जीवन में मुन्ना ने 40 हत्याओं को अंजाम दिया था। मुन्ना को हथियार रखने का बड़ा शौक था। वह फिल्मों की तरह एक बड़ा गैंगेस्टर बनना चाहता था। यही वजह थी कि 17 साल की नाबालिग उम्र में ही उसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जौनपुर के सुरेही थाना में उसके खिलाफ मारपीट और अवैध असलहा रखने का मामला दर्ज किया गया था। वह जरायम के दलदल में धंसता चला गया। इसी दौरान उसे जौनपुर के स्थानीय दबंग माफिया गजराज सिंह का संरक्षण हासिल हो गया। इसी दौरान 1984 में मुन्ना ने लूट के लिए एक व्यापारी की हत्या कर दी। उसके मुंह खून लग चुका था। इसके बाद उसने गजराज के इशारे पर ही जौनपुर के भाजपा नेता रामचंद्र सिंह की हत्या करके पूर्वांचल में अपना दम दिखाया। उसके बाद उसने कई लोगों की जान ली।

यूपी में था डॉन का दबदबा

मुन्ना बजरंगी नाम से फेमस प्रेम प्रकाश सिंह का पूरा उत्तर प्रदेश में दबदबा था। डॉन का जन्म 1967 में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के पूरेदयाल गांव में हुआ था। उसके पिता पारसनाथ सिंह उसे पढ़ा लिखाकर बड़ा आदमी बनाने का सपना संजोए थे लेकिन मगर प्रेम प्रकाश उर्फ मुन्ना बजरंगी ने उनके अरमानों को कुचल दिया। उसने पांचवीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी। किशोर अवस्था तक आते आते उसे कई ऐसे शौक लग गए जो उसे जुर्म की दुनिया में ले जाने के लिए काफी थे।