हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गौ रक्षकों की पड़ताल की जाए, तो इनमें से 80 प्रतिशत लोग ऐसे निकलेंगे, जो गोरक्षा की दुकान खोलकर बैठ गए हैं। ऐसे लोगों पर मुझे बहुत गुस्सा आता है। ये रात में अपराधी होते हैं और दिन में गौ रक्षक बन जाते हैं। उनके बयान पर हिंदू महासभा ने तीखी आपत्ति दर्ज कराई। कहा कि पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में गाय को गोमाता कहते हुए गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का वादा किया था, अब मुकर रहे हैं।