17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LDA: मोहान रोड योजना की डीपीआर को मिली हरी झंडी, भूखण्ड-दुकानों के लिए जल्द खुलेगा पंजीकरण

Lucknow News: मोहान रोड योजना के सभी बड़े चैराहों पर रोटरी विकसित की जाएगी, जिसमें बायीं ओर मुड़ने वाले ट्रैफिक को फ्री-पास दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Virat Sharma

Jun 01, 2023

LDA: मोहान रोड योजना की डीपीआर को मिली हरी झंडी, भूखण्ड-दुकानों के लिए जल्द खुलेगा पंजीकरण

एलडीए वीसी के साथ कमिश्नर डॉ रोशन जैकब

लखनऊ विकास प्राधिकरण की मोहान रोड योजना में भूखण्डों-दुकानों के लिए जल्द ही पंजीकरण खुलेगा। इसको लेकर एलडीए अध्यक्ष और कमिश्नर डाॅ रोशन जैकब की अध्यक्षता में हुई प्राधिकरण बोर्ड की 177वीं बैठक में मोहान रोड योजना की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को हरी झंडी मिली है।

बता दें कि बैठक में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सबसे पहले प्राधिकरण बोर्ड की 176वीं बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन आख्या पेश की इसके बाद वीसी एलडीए ने मोहान रोड योजना को विकसित करने के लिए तैयार कराए गए ले-आउट प्लान का प्रस्तुतिकरण किया।

ट्रांजिट स्पेस एरिया विकसित किया जाएगा

इसके अंतर्गत ग्राम प्यारेपुर और कलियाखेड़ा की कुल 785.026 एकड़ अर्जित भूमि पर चंडीगढ़ और पंचकुला की तर्ज पर आवासीय योजना विकसित की जाएगी। इसमें 111.12 एकड़ क्षेत्रफल में एकल भूखण्ड, 159.52 एकड़ में ग्रुप हाउसिंग, 39.22 एकड़ में व्यवसायिक, 48.13 एकड़ में सामुदायिक केन्द्र, 183.24 एकड़ में सड़कें व 9.28 एकड़ में ट्रांजिट स्पेस एरिया विकसित किया जाएगा।

एजुकेशन सिटी के रूप में विकसित की जाने वाली इस योजना में 73.95 एकड़ जमीन शिक्षण संस्थान के लिए आरक्षित की जाएगी, जबकि 159.85 एकड़ जमीन ग्रीन बेल्ट की होगी।

42 एकड़ का सेंट्रल पार्क बनाया जाएगा

ग्रिड पैटर्न पर विकसित की जाने वाली इस योजना को आठ सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक सेक्टर में साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सेक्टोरल शाॅपिंग सेंटर एवं वेंडर के लिए प्राविधान होगा। योजना के मध्य में 42 एकड़ का सेंट्रल पार्क बनाया जाएगा, साथ ही साथ लगभग 45000 वर्गमीटर एरिया में तालाब विकसित किया जाएगा।

मोहान रोड योजना के सभी बड़े चैराहों पर रोटरी विकसित की जाएगी, जिसमें बायीं ओर मुड़ने वाले ट्रैफिक को फ्री-पास दिया जाएगा। योजना में 112.50 वर्गमीटर से 450 वर्गमीटर तक के कुल 2485 भूखण्ड सृजित किये जाएंगे।

912 फ्लैट अब पहले आओ-पहले पाओ में खरीदें

बल्कसेल के 912 फ्लैट अब पहले आओ-पहले पाओ में खरीदें
उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बैठक में कहा कि कानपुर रोड योजना के श्रवण अपार्टमेंट, ऐशबाग हाईट्स व समाजवादी लोहिया इन्क्लेव के 912 रिक्त फ्लैटों को एकमुश्त विक्रय के लिए बल्कसेल अनुभाग को पूर्व में हस्तगत किया गया था।

ऑनलाइन सुविधा भी है उपलब्ध

इन योजनाओं में फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोग बल्कसेल की बाध्यता के कारण यहां सम्पत्ति नहीं खरीद पा रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए इन 912 फ्लैटों को अपार्टमेंट अनुभाग के सुपुर्द करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बोर्ड द्वारा इस प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। अब यह फ्लैट प्राधिकरण की पहले आओ-पहले पाओ योजना के अंतर्गत बिक्री के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।