17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर डॉ. दिनेश शर्मा ने MLC पद से दिया इस्तीफा, विधान परिषद की सीट खाली घोषित

यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने बुधवार को विधान परिषद सदस्य से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद विधानपरिषद सचिवालय ने उस सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Sep 14, 2023

Dr. Dinesh Sharma resigned from MLC After becoming Rajya Sabha MP

राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा

राज्यसभा सदस्य बनने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बुधवार को विधान परिषद सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह ने उनका इस्तीफा स्वीकार किया और उस सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। 30 जनवरी 2027 तक विधान परिषद सदस्य के रूप में दिनेश शर्मा का कार्यकाल था।

विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉ. राजेश सिंह की ओर से संबंधित आदेश जारी कर दिया गया। अब इस सीट के लिए उपचुनाव होना है। इसके बाद से एक बार फिर राजनीतिक कयासबाजी शुरु हो गई है। जानकारी के अनुसार घोसी उपचुनाव में हारे दारा सिंह इसी सीट से विधान परिषद जानना चाहते हैं। वहीं, एनडीए में शामिल हुए ओपी राजभर अपने बेटे के लिए इस सीट की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आगरा बाल गृह में शोषण कांड, अधीक्षिका ने चप्पल से बच्ची को बुरी तरह से पीटा
25 नवंबर 2026 तक का रहेगा कार्यकाल

31 जनवरी 2021 को डॉ. दिनेश शर्मा विधान परिषद सदस्य के रुप में चुने गए थे। बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे के निधन के बाद सीट रिक्त हो गई थी। इसके बाद उपचुनाव में डॉ. दिनेश शर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। डॉ. शर्मा का राज्यसभा सदस्य के तौर पर 25 नवंबर 2026 तक का कार्यकाल रहेगा।