
विधि के छात्र बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लें - बृजेश पाठक
लखनऊ । डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की इकाई थिंक इंडिया ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के क़ानून मंत्री बृजेश पाठक रहे । उन्होंने कहा कि छात्रों को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए । बृजेश पाठक ने कहा कि बाबा साहब ने मात्र 11 महीने में संविधान की रचना की । उनका जीवन संघर्ष पूर्ण रहा । इस देश में बाबा साहब का योगदान भुलाया नहीं जा सकता ।
विशिष्ट अतिथि अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष राम बाबू हरित ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि देश की प्रगति में सभी नागरिकों की अहम भूमिका है । सभी को समानता के साथ जीने का अधिकार है । एडिशनल एडवोकेट जनरल कुलदीप पति त्रिपाठी ने कहा कि विधि के छात्रों की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी बनती है कि समाज में बढ़ रहे असंतोष और असमानता को दूर करने में योगदान दें । इस मौक़े पर पीएचडी चैंबर के मुकेश सिंह ने कहा कि बाबा साहब नहीं होते यह देश आज भी कुरीतियों से जूझ रहा होता । बाबा साहब का योगदान अविस्मरणीय है ।
इसे भी पढ़े: Election 2022:हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटों को बसपा ने पार्टी से निकाला
इस अवसर पर कुलपति एस के भटनागर और असिस्टेंट प्रोफ़ेसर मनोज कुमार ने भी बाबा साहब के जीवन प्रकाश डाला । कार्यक्रम के संयोजक अनिमेष उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम प्रेरणास्रोत अभिविप के प्रांत मंत्री अंकित शुक्ला रहे ।
Published on:
07 Dec 2021 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
