
लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद के आदेशों पर यूपी पुलिस के सिपाही अौर दीवान अब फोल्डिंग कैप की जगह बैरेट कैप लगाएंगे। इस बदलाव के बाद से सिपाही और दीवान की फोल्डिंग कैप को हटा दिया गया है । फोल्डिंग कैप की जगह पर अब सबइंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर की तर्ज पर सिपाही और दीवान भी बैरेट कैप यानी खाकी रंग की गोल टोपी ही पहनेंगे। अब तक सिपाही और दीवान खाकी सर्ज फटीग कैप यानी तिकोनी कैप पहना करते थे।
बता दें इससे पहले भी कई बार पुलिस की वर्दी में बदलाव को लेकर फैसले हो चुके है । पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया कि यूपी पुलिस के सभी विभाग जल्द से जल्द इस आदेश का पालन कराएं।
पुलिसकर्मियों को यह गोल टोपी खुद खरीदनी होगी, जिसका भुगतान बढ़े हुए वार्षिक वर्दी भत्ता 2250 रुपए के तहत किया जाएगा। स्मार्ट पुलिस मैन योजना के तहत हुआ बदलाव स्मार्ट पुलिसिंग विद स्मार्ट पुलिस मैन की योजना के तहत यूपी पुलिस की छवि सुधार की कोशिशों में अब उसकी वर्दी में भी बदलाव कर यूपी पुलिस को बेहतर बताने और दिखाने की कोशिश की जा रही है।
स्मार्ट पुलिसिंग विद स्मार्ट पुलिस मैन की योजना के तहत यूपी पुलिस की छवि सुधार की कोशिशों में अब उसकी वर्दी में भी बदलाव कर यूपी पुलिस को बेहतर बताने और दिखाने की कोशिश की जा रही है। सिपाही और दीवान की टोपी में किया गया बदलाव इसी का नतीजा है। अब सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक एक रंग की खाकी गोल टोपी में नजर आएंगे।
Published on:
10 May 2018 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
