28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में नए साल पर शराब पीकर चलाई गाड़ी या किया हुड़दंग तो जाना पड़ेगा जेल :प्रमुख सचिव गृह

नए साल की खुुशी सादगी और शालीनता के साथ मनाये। नहीं तो हंगाम, हुड़दंग, छेड़छाड़ करना पड़ सकता है भारी।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 01, 2023

new_year.jpg

उत्तर प्रदेश सरकार ने नए साल के जश्न को देखते हुए कड़े सुरक्षा के प्रबंध किए हैं। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व डीजीपी डीएस चौहान ने नए साल का जश्न शालीनता से मनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों व हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जारी किये निर्देश
कहा कि लड़कियों व महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जोनल अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, उप महानिरीक्षक एवं एसएसपी के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि नए साल को देखते हुए व्यापक पुलिस प्रबंध किए जाएं।

शराब पीकर हुड़दंग करने वालो पर कड़ी नजर रखे
शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। भीड़-भाड़ वाले स्थानों को चिह्नित कर भीड़ प्रबंधन की एडवांस प्लानिंग की जाए। किसी भी प्रकार अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए।डीजीपी ने कहा कि पूर्व से ही यातायात व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए ताकि जाम लगने की नौबत न आए।

ब्रेथ एनेलाइजर का करें प्रयोग

यातायात प्रबंधन के संबंध में यातायात नियंत्रण कार्य योजना तैयार कर अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात मुख्यालय को उपलब्ध करा दी जाए। कोहरे को देखते हुए प्रभावी यातायात व्यवस्था के संचालन के लिए रिकवरी वैन (क्रेन) को तैयार रखा जाए। दुर्घटना से बचाव के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की जांच ब्रेथ एनेलाइजर के माध्यम से कराई जाए। जो व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए मिलें उनके खिलाफ कड़ी कारईवाई की जाए।