
DU 5-year LLB Alert 2023: दिल्ली ने BA-LLB और BBA-LLB कोर्स में प्रवेश के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों की सूची जारी कर दी गई है। जिन आवेदकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें अपनी सीट की स्वीकृति की पुष्टि करनी होगी और जरुरी फीस की पेमेंट करने सहित एडमिशन प्रोसेस को 5 नवंबर तक एडमिशन लिंक uod.ac.in पर पूरा करना होगा।
कैंडिडेट्स को अपनी सीट रिजर्व करने के लिए 5 नवंबर को रात 11:59 बजे से पहले सीट असाइनमेंट एक्सेप्ट करना होगा। इसके अलावा कैंडिडेट्स को एडमिशन प्रोसेस के दौरान अपनी किसी भी कंप्लेंट के लिए llb5yeargrievance@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं।
नोटिफिकेशन के मुताबिक सीट आवंटन पर छात्रों को फीस जमा ही करनी होगी। जानकारी के मुताबिक डीयू में एलएलबी की फीस 1,90,000 रुपये निर्धारित है। हालांकि, जिन अभ्यर्थियों के माता-पिता की आयु 4 लाख या उससे कम उन्हें फीस में 90 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके अलावा जिन छात्रों के माता-पिता सालाना 4 लाख रुपये से अधिक लेकिन 8 लाख रुपये से कम कमाते हैं, उनकी 50 प्रतिशत फीस माफ कर दी जाएगी।
ऐसे चेक कर पाएंगे लिस्ट में नाम
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2: मुखपृष्ठ पेज पर “विधि संकाय में प्रवेश के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स की सूची” लिंक का चयन करें।
स्टेप 3: विधि संकाय में नामांकन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों की पीडीएफ सूची स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएगी।
स्टेप 4: डीयू 5-वर्षीय एलएलबी प्रवेश 2023 शॉर्टलिस्ट डाउनलोड करें और भविष्य के रिकॉर्ड के लिए इसकी एक प्रति प्रिंट करें।
2023-2024 ऐकडेमिक सेशन के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) 2023 में प्राप्त परिणामों के आधार पर निर्धारित किया जाएगा। संस्थान ने प्रवेश वेबसाइट पर पात्रता और शर्तों के संबंध में जानकारी प्रदान की है।
प्रवेश प्रक्रिया बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी दो 5-वर्षीय एलएलबी कार्यक्रम हैं जिन्हें डीयू अब पहली बार प्रदान कर रहा है। इनमें से प्रत्येक कानूनी पाठ्यक्रम में कुल 60 सीटें उपलब्ध हैं।
Published on:
03 Nov 2023 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
