1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दीपावली पटाखे छुड़ाएगा पसीने, GST से बढ़ गए 25-30 प्रतिशत दाम

ये दिवाली पटाखा व्यापारी व आम जनता के पसीने छुड़ाएगी। GST से बढ़ गए 25-30 प्रतिशत दाम

2 min read
Google source verification
CRACKER

लखनऊ. ये दिवाली पटाखा व्यापारी व आम जनता के पसीने छुड़ाएगी। दरअसल पटाखों को इस साल से जीएसटी के दायरे में रखा गया है। पटाखों को 28 फीसदी स्लैब में रखा गया है। इस वजह से पिछले साल की तुलना में पटाखे महंगे हो गए हैं। पटाखों के महंगा होने का असर बिक्री पर भी पड़ने की पूरी उम्मीद है। ऐसे में पटाखा व्यापारियों के अभी से पसीने छूटने लगे हैं। वहीं राजधानी में इस बार केवल पांच दिन ही पटाखा बाजार लगेगी।

प्रतिमाओं के दाम भी बढ़े

इस बार जीएसटी के कारण गणेश -लक्ष्मी की प्रतिमाओं के दाम भी लगभग 30% बढ़े हैं। दुकानदारों के मुताबिक इन प्रतिमाओं को तैयार करने के लिए जिस रॉ मैटेरियल की जरूरत होती है उन पर जीएसटी की मार पड़ी है। इसी कारण इस बार 25-30% तक प्रतिमाओं के दाम बढ़े हैं। वहीं साज-सज्जा के लिए कोलकाता से आने वाले डेकोरेटिव मैटेरियल काफी महंगा होता है इसी कारण जनता चाइनीज झालरें ज्यादा प्रिफर करती है लेकिन इस बार वे भी महंगी बिक रही हैं।

ये हैं आंकड़े (इतना लगा जीएसटी)


क्ले- 18%
लकड़ी-8%
चॉक-5%
कलर-12%
सीमेंट-28%
डेकोरेटिव आइटम-12%

राजधानी में केवल पांच दिन बिकेंगे पटाखे

राजधानी लखनऊ में पिछले साल 10 दिनों के लिए लाइसेंस जारी हुआ था, लेकिन इस बार सिर्फ पांच दिनों यानी 15 से 19 अक्टूबर तक ही लाइसेंस जारी किए जाएंगे। इसी दौरान ऐशबाग स्थित रस्तोगी इंटर कॉलेज में पटाखा दुकानें सजेंगी। अगर जरुरत महसूस हुई तो ही डीएम से मंजूरी लेकर एक दिन और पटाखा दुकानों को लगाने की मंजूरी दी जाएगी। यहां करीब 42 पटाखा दुकानों के लगने की उम्मीद है।एडीएम पश्चिमी के मुताबिक रस्तोगी इंटर कॉलेज में आबादी से 50 मीटर दूर लगाई जाएंगी। इसलिए मैदान में वाहनों की पार्किंग नहीं होगी। बल्कि रोड के दोनों तरफ लगने वाली पार्किंग से जाम की समस्या पैदा होने का शक है लिहाजा स्थानीय पुलिस और मैजिस्ट्रेट से इसके विकल्प तलाशने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

विदेशी पटाखे नहीं बिकेंगे

थोक से लेकर फुटकर पटाखा दुकानदार किसी भी हालत में विदेशी पटाखों की बिक्री नहीं करेंगे। अगर किसी के पास विदेशी पटाखे या आतिशबाजी पाई गईं तो तत्काल प्रभाव से उनका लाइसेंस रद कर दिया जाएगा। इसके अलावा कोई भी दुकानदार लोकल आतिशबाजी न ही क्रय करेगी न ही उसकी बिक्री करेगा।जीएसटी की मार से परेशान व्यापारी इसको लेकर अपना पक्ष प्रशासन से पहले ही रख चुके हैं।

इनके दाम


पटाखा दाम(पहले) दाम (नए)

रॉकेट- 75-90रु, 93-115रु
मेहताब-65-80रु, 80-100रु
अनार-65-80रु, 80-100रु
चकरी-25-35रु, 30-40रु

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली में पटाखों पर बैन लगाने से पहले इनके दाम पूरे देश में बढ़ गए थे। पूरे देश में दिवाली से पहले करीब 7 हजार करोड़ का कारोबार होता है। वहीं बैन लगने से अकेले दिल्ली-एनसीआर में एक हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित होने की आशंका है। इसके अलावा यूपी में भी लाखों का नुकसान होगा। कम दिन पटाखा बाजार लगने से यूपी के व्यापारी बेहद परेशान हैं।