
यूपी के नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा बनाए गए, गुरुवार को ग्रहण करेंगे पदभार
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा होंगे। गुरुवार को वह पदभार ग्रहण करेंगे। डीपी मिश्रा मुख्य सचिव राजेंद्र कुमारी तिवारी की जगह लेंगे। आरके तिवारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। दुर्गा शंकर मिश्रा अभी तक केंद्र में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के सचिव के पद पर तैनात थे। दुर्गा शंकर मिश्रा दो दिन बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्हें छह माह का सेवा विस्तार मिलेगा। यूपी में विधानसभा चुनाव को देखते हुए उनकी नियुक्ति काफी अहम हो जाती है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी 'विकास' तो शाह-नड्डा कर रहे 'जनविश्वास' की बात
नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र कौन हैं?
आईएएस दुर्गा शंकर मिश्र उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव का गुरुवार को पदभार ग्रहण करेंगे। दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं। और वर्तमान में भारत सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव पद पर कार्यरत हैं। दुर्गाशंकर मिश्र के पास इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का भी चार्ज है। वह दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के अध्यक्ष हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले हैं। दुर्गाशंकर मिश्र आगरा और सोनभद्र समेत कई जनपदों के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं।
विधानसभा चुनाव में सीएम योगी की कड़ी परीक्षा
उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और सीएम योगी की सरकार की इसमें कड़ी परीक्षा भी हो रही है। विरोधी दल आईएएस दुर्गा शंकर मिश्र की नियुक्ति पर सियासी टिप्पणी करने लगे हैं।
Published on:
29 Dec 2021 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
