1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#UPDusKaDum: लखऩऊ के वो फेसम स्पॉट्स जहां हुई थी फिल्मों की शूटिंग

कोई पीरियॉडिक फिल्म हो या ड्रामा सेंट्रल फिक्शनल मूवी, नवाबों की नगरी ने हर तरह की फिल्मों का वेलकम किया है

4 min read
Google source verification
films

czscf

लखनऊ. बॉलीवुड फिल्मों में कहानी और करिदार के साथ-साथ लोकेशंस का भी बहुत महत्व होता है। उत्तर प्रदेश में कई सारी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। राजधानी लखनऊ का भी बॉलीवुड कनेक्शन पुराना है। कोई पीरियॉडिक फिल्म हो या ड्रामा सेंट्रल फिक्शनल मूवी, नवाबों की नगरी ने हर तरह की फिल्मों का वेलकम किया है। यहां के पार्क, बड़ी-बड़ी इमारतें और अन्य खूबसूरत लोकेशंस को बॉलीवुड ने बखूबी अपनी फिल्मों में कैद किया है। जब बात बॉलीवुड और राजधानी लखनऊ की हो ही रही है, तो चलिए आपको बताते हैं उन 10 फिल्मों के बारे में जिनकी शूटिंग लखनऊ में हुई है।

गुलाबो सिताबो

शुरुआत करते हैं गुलाबो सिताबो से। वैसे तो ये फिल्म रिलीज नहीं हुई है लेकिन भेस बदल कर नवाबों की नगरी में घूमने वाले अमिताभ बच्चन ने फिल्म की अधिकतर शूटिंग यहां पूरी की है। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग पुराने लखनऊ के लोकेशंस में शूट की गई है।

आर्टिकल 15

अभिनेता आयुष्मान खुर्राना की आर्टिकल 15 के कुछ हिस्सो की शूटिंग लखऩऊ में पूरी हुई है। खास बात ये है कि फिल्म में सिर्फ लखनऊ के लोकेशंस को ही नहीं बल्कि स्थानीय कलाकारों को भी दिखाया गया है।

इश्कजादे

इशकजादे पॉलिटिकल बैकड्रॉप पर दिखाई गयी अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की लव स्टोरी के ज्यादातर सीन नवाबोंं के शहर में शूट किये गए थे। फिल्म का फेमस गाना 'मैं परेशान' इसी सिटी में शूट हुआ था। फिल्म के ज्यादातर सीन्स पुराने लखनऊ के चौक में शूट किये गए थे।

बरेली की बर्फी

नाम है बरेली की बर्फी लेकिन फिल्म के एक्टर्स ने असली स्वाद तो लखनऊ में ही चखा था। जी हां, इसके नाम पर मत जाईये क्योंकि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग लखनऊ में हुई थी।

तनु वेड्स मनु

कंगना रनौत के करियर की हिट मूवी़ज में से एक इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ के हजरतगंज और चौक वाले एरिया में हुई थी। आपने कंगना का जो कोठी जैसे घर देखा था, वो पुराने लखनऊ का सीन था।

यंगिस्तान

जैकी भगनानी और नेहा शर्मा की इस फिल्म का फेमस गाना 'सुनो ना संगमरमर' अम्बेडकर पार्क में शूट किया गया था।

गदर

गदर का फेमस हैंडपंप सीन की शूटिंग इमामबाड़ा में हुई थी।

शादी में जरूर आना

राजकुमार राव के करियर की टॉप फिल्मों में से एक, इस फिल्म का क्लाइमेक्स सीन यानी कि सत्तु और आरती की शादी वाला सीन बलरामपुर गार्डन में शूट हुआ था। ये अशोक मार्ग, हजरतगंज में पड़ता है। राजकुमार राव को लखनऊ की तहजीब भा गयी थी।

उमराव जान

1981 में आई डायरेक्टर मुजफ्फर अली की मूवी उमराव जान को कैसे भूल सकते हैं। रेखा और फारूख शेख की इस फिल्म का फेमस सॉंग 'दिल चीज क्या है' लखनऊ के स्पॉट पर शूट हुआ था। फिल्म के अधिकतर गाने लखऩऊ में शूट हुए थे।

जॉली एलएलबी

अक्षय कुमार और हुमा कुरैशी की ये फिल्म अपने लखनऊ के हजरतगंज इलाके में शूट हुई थी। जो सीन फिल्माया गया था, वो था मार धाड़ और गुंडा गरदी का सीन। अक्षय एक दुकान के पास खड़े हुमा से बात कर कर रहे हैं कि तभी अचानक से कुछ गुंडो ने उनपर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें:#UPDusKaDum : अगर आप लखनऊ आए हैं तो इन दस जगहों पर घूमना न भूलें, ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह