
Bike on rent
लखनऊ. गोवा और मुंबई की तर्ज पर अब लखनऊ में भी बाइकें किराए पर मिलेंगी। इससे स्थानीय लोगों को तो मदद मिलेगी ही, लेकिन सबसे ज्यादा मदद बाहरी लोगों को मिलेगी, जो कुछ ही समय या काम के लिए यहां आते। परिवहन विभाग रेंट-ए-बाइक योजना लाने की तैयारी में लगा है। फरवरी के आखिर तक इस योजना की शुरुआत हो जाएगी। दो कंपनियों - वीकेराइड और वोगो- ने आवेदन कर दिया है, जिसपर निर्णय जल्द ही आ जाएगा। शुरुआत में पांच-पांच बाइकें योजना में लाई जाएंगी। राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) ने इस नई योजना को मंजूर दे दी है। यह बाइक पासवर्ड से शुरू होगी, वहीं तय सीमा से बाहर जाने पर ऑटोमेटिक लॉक हो जाएगी, जिससे बाइक के चोरी होने की संभावना न के बराबर होगी।
बनेंगे स्टैंड-
इस योजना से किराए पर गाड़ी लेने वालों को वापस करने में परेशानी नहीं होगी। उदाहरण के लिए यदि यात्री चारबाग रेलवे स्टेशन पर उतरकर मेट्रो से बाइक रेंट पर लेता है और मुंशीपुलिया जाता है, लेकिन वापस चारबाग आकर बाइक को खड़ी करने में अपना समय बर्बाद करना नहीं चाहता तो वह मुंशीपुलिया मेट्रो पर बने स्टैंड पर ही बाइक को खड़ी कर जा सकता है। वहीं रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मॉल समेत कई अहम स्थानों पर भी स्टैंड बनेंगे, जिससे यात्रियों को बाइक लेने या खड़ी करने में ज्यादा दूर न जाना पड़े।
Published on:
14 Jan 2020 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
