लखनऊ – ई-रिक्शा से शव उतार कर सड़क किनारे फेंका। केंपल रोड पर सुबह मिला युवक का शव। ई-रिक्शा से आए कुछ लोगों ने उतार कर शव को रोड पर फेंका। सुबह दुकान खोलने पर दुकानदार ने दी पुलिस को सूचना।
ई रिक्शा से शव उतार कर सड़क पर फेंकने का सीसीटीवी आया सामने। पुलिस शव को पीएम के लिए भेज कर रही मामले की जांच। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित केंपल रोड पर मिला युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव।