
E-Shram Card: ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से पहले जान लें ये नियम, वरना हो जाएगा 2 लाख का नुकसान
E-Shram Card: संगठित क्षेत्र के मजदूरों का डाटा रखने और उन्हें सरकार की ओर से आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने ई-श्रम कार्ड की शुरुआत की थी। सरकार इस योजना के द्वारा श्रमिकों के अकाउंट में 500 रुपये महीना डालती है। इतना ही नहीं ई-श्रम कार्ड धारकों को केंद्र सरकार की ओर से 2 लाख रुपये का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी दिया जाता है। अगर आप जल्द ही ई-श्रम कार्ड बनवाने वाले हैं तो आपको धोखेबाजों से सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि ई-श्रम पोर्टल से मिलती-जुलती कई वेबसाइट फ्रॉड करने वालों न तैयार कर ली हैं।
PIB ने जारी किया अलर्ट
दरअसल, साइबर क्रिमिनल्स ने ई-श्रम पोर्टल से मिलती-जुलती वेबसाइट तैयार कर ली है और इन्हीं वेबसाइट के जरिए ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। इस बात की जानकारी पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट पोस्ट कर दी है। पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर लिखा है कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए ई-श्रम के आधिकारिक पोर्टल पर ही विजिट करें।
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
इसके लिए आपको सबसे पहले ई-श्रम पोर्टल (eshram.gov.in) पर जाना होगा। वहां होम पेज पर किनारे आपको ‘रजिस्टर ऑन ई-श्रम’ का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करते ही आप नए पेज से रीडायरेक्ट कर दिए जाएंगे। वहां आपको सेल्फ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। आपको आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और सामने मौजूद कैप्चा कोड भरना होगा। साथ ही यह भी बताना होगा कि क्या आप ईपीएफओ या फिर ईएसआईसी के सदस्य हैं या नहीं। यह सारी जानकारी देने के बाद आपको अपने नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मंगाकर प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगा।
आप को बता दें कि ई श्रम पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए आधार कार्ड संख्या, आधार से लिंक सक्रिय मोबाइल नंबर और बैंक खाते के डिटेल्स होने चाहिए। प्रक्रिया में इनकी जरूरत पड़ेगी। साथ ही आपकी उम्र 16-59 साल के बीच होनी चाहिए।
Published on:
21 Mar 2022 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
