
लखनऊ के हजरतगंज के वजीरहसन रोड के पास 5 मंजिला अलाया अपार्टमेंट है। मंगलवार को बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है।
मलबे से 9 लोगों को बाहर निकाला गया
9 घायल लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है। यूपी के DGP डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान ने मलबे में अभी भी 30-35 लोगों के दबे होने की आशंका जताई।
जब बिल्डिंग गिरी तो सपा नेता अब्बास हैदर के पिता और कांग्रेस नेता अमीर हैदर, उनकी पत्नी और बहू भी बिल्डिंग में मौजूद थे। मलबे में दबे होने की आशंका सामने आ रही है।
हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही राज्य आदपा मोचन बल यानी SDRF और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानी NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। दोनों टीमें बचाव कार्य में जुटी है।
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और मुख्य सचिव मौके पर पहुंचे
बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम बृजेज पाठक, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और DGP डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच गए हैं। डॉक्टरों की टीम भी घटना स्थल पर मौजूद है। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मलबे को तेजी से हटाया जाए। मलबे को हटाने के लिए JCB मंगवाई गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग के बेसमेंट में कई दिनों से काम चल रहा था। कई बार धमके की आवाज भी आती थी। बिल्डिंग में 15 परिवार के सदस्य रहते थे।
सीएम योगी ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑफिस ट्विटर से ट्वीट किया गया। इसमें लिखा है, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने लखनऊ में एक पुरानी बिल्डिंग के गिरने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही SDRF व NDRF की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।"
दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा गया, "महाराज जी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था व कई अस्पतालों को अलर्ट रहने हेतु भी निर्देशित किया है।"
माना जा रहा है कि यह बिल्डिंग भूकंप के झटके आने से गिरी है। पुरानी बिल्डिंग अलाया अपार्टमेंट के नाम से है। आज दिल्ली एनसीआर समेत लखनऊ में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस बिल्डिंग में 15 परिवार रहता था। डीजीपी ने बताया कि हादसे के समय 8 परिवार था।
मंगलावर को लखनऊ में 2 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 5.4 बताई गई । भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों को महसूस होते ही जो लोग अपने घरो में थे वह घरो से बाहर आ गए। साथ में ऑफिसों में काम कर रहे लोग भी बाहर निकल आए थे।
Published on:
24 Jan 2023 07:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
