22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ के हजरतगंज में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, तीन लोगों की मौत; सपा प्रवक्ता का परिवार फंसा

लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया। हजरतगंज में एक पांच मंजिला‌ बिल्डिंग गिर गई। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। 30-35 लोगों के दबे होने की आशंका है। रेस्क्यू करने के लिए सेना पहुंच गई है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jan 24, 2023

luc.jpg

लखनऊ के हजरतगंज के वजीरहसन रोड के पास 5 मंजिला अलाया अपार्टमेंट है। मंगलवार को बिल्डिंग गिर गई। बिल्डिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है।

मलबे से 9 लोगों को बाहर निकाला गया
9 घायल लोगों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर इलाज चल रहा है। यूपी के DGP डॉ. देवेंद्र स‌िंह चौहान ने मलबे में अभी भी 30-35 लोगों के दबे होने की आशंका जताई।

जब बिल्डिंग गिरी तो सपा नेता अब्बास हैदर के पिता और कांग्रेस नेता अमीर हैदर, उनकी पत्नी और बहू भी बिल्डिंग में मौजूद थे। मलबे में दबे होने की आशंका सामने आ रही है।

हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। सूचना मिलते ही राज्य आदपा मोचन बल यानी SDRF और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल यानी NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। दोनों टीमें बचाव कार्य में जुटी है।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और मुख्य सचिव मौके पर पहुंचे
बिल्डिंग गिरने की सूचना मिलते ही डिप्टी सीएम बृजेज पाठक, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा और DGP डॉ. देवेंद्र सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच गए हैं। डॉक्टरों की टीम भी घटना स्‍थल पर मौजूद है। डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मलबे को तेजी से हटाया जाए। मलबे को हटाने के लिए JCB मंगवाई गई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग के बेसमेंट में कई दिनों से काम चल रहा था। कई बार धमके की आवाज भी आती थी। बिल्डिंग में 15 परिवार के सदस्य रहते थे।

सीएम योगी ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑफिस ट्विटर से ट्वीट किया गया। इसमें लिखा है, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज ने लखनऊ में एक पुरानी बिल्डिंग के गिरने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही SDRF व NDRF की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।"

दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा गया, "महाराज जी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उनके उपचार की समुचित व्यवस्था व कई अस्पतालों को अलर्ट रहने हेतु भी निर्देशित किया है।"

माना जा रहा है कि यह बिल्डिंग भूकंप के झटके आने से गिरी है। पुरानी बिल्डिंग अलाया अपार्टमेंट के नाम से है। आज दिल्ली एनसीआर समेत लखनऊ में तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस बिल्डिंग में 15 परिवार रहता था। डीजीपी ने बताया‌ कि हादसे के समय 8 परिवार था।

मंगलावर को लखनऊ में 2 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता 5.4 बताई गई । भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों को महसूस होते ही जो लोग अपने घरो में थे वह घरो से बाहर आ गए। साथ में ऑफिसों में काम कर रहे लोग भी बाहर निकल आए थे।

हादसे की सूचना पर नगर विकास मंत्री बाएं से दूसरे एके शर्मा और सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्‍थी मौके पर पहुंच गए। IMAGE CREDIT: