
Eco-Friendly-Crackers
लखनऊ. नवंबर माह में धुए और धुंध के कारण वायु प्रदूषण (Air pollution) में भारी इजाफा देखने को मिला है। दिवाली (Diwali) पर स्थिति और गंभीर न बने इस कारण लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में पटाखें फोड़ने पर रोक लगाई गई है। लेकिन बाजार में ऐसे पटाखे भी उपलब्ध हैं जो धुआं नहीं छोड़ेंगे, हां रोशनी खूब बिखेरेंगे। हालांकि इन इको फ्रेंडली पटाखों (Eco friendly crackers) की कीमत आम पटाखों की तुलना में ज्यादा है, लेकिन पर्यावरण के दृष्टिकोण से लोग इन्हें खूब खरीद रहे हैं।
काकोरी के थोक बाजार में ईको फ्रेडली पटाखों की भरमार है। इनमें सबसे महंगे और वजनदार है '21 सेंचुरी' जिसकी कीमत 8200 रुपये है। इसकी खासियत यह है कि इसमें 21 नलकियां लगी हुई हैं जिनमें इको ग्रीन मैटीरियल भरा हुआ है। यह एक निश्चित ऊंचाई पर जाकर एक-एक कर अलग-अलग रंगों के साथ 21 बार धमाके के साथ फटता है, जिसे आकाश जगमग हो जाता है। फिर आती है मामूूली आवाज वाले क्रैकिंग कोकोनट की बारी। 1200 रुपये की कीमत वाला यह पटाखा पांच मिनट तक आकाश में चमकता है और नारियल के पेड़ जैसी की आकृति बनती है।
बाजार में कारोबारी भी वायु प्रदूषण की गंभीरता को समझ रहे हैं। लोगों में भी इसको लेकर जागरूकता दिख रही है। जिससे इन ईको फ्रेंडली पटाखों की डिमांड बढ़ी है।
Published on:
14 Nov 2020 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
