19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का हो रहा है प्रभावी अनुपालन

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए सरकारी व निजी सम्पत्तियों से कुल 9,60,482 प्रचार सामग्री हटायी गयी

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jan 10, 2022

प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का हो रहा है प्रभावी अनुपालन

प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का हो रहा है प्रभावी अनुपालन

लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग ने उ.प्र.में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए प्रदेश के 403 विधान सभाओं के लिए चुनाव 7 चरणों में 10 फरवरी से सम्पन्न कराने की घोषणा के बाद पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने यह जानकारी देते हुये बताया कि उ.प्र. विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश भर में लागू आदर्श आचार संहिता को सुनिश्चित कराने के अन्तर्गत सरकारी व निजी संपत्तियों से कुल 9,60,482 प्रचार सामग्री हटायी गयी है।

जिसमें से सरकारी सम्पत्तियों से कुल 7,32,186 प्रचार सामग्री विरूपित किया गया। इसी प्रकार निजी सम्पत्तियों से कुल 2,28,296 प्रचार सामग्री विरूपित किया गया। उन्होने बताया कि विरूपित मामलों में वाल राइटिंग, पोस्टर, बैनर व अन्य सामग्री शामिल है। सरकारी सम्पत्तियों से वाल राइटिंग के कुल 38,891, पोस्टर के 3,42,907, बैनर के 2,30,987 व अन्य 1,19,401 मामलों में कार्रवाई की गयी है। इसी प्रकार निजी सम्पत्तियों के मामलो में वाल राइटिंग के 19,615, पोस्टर के 1,14,688, बैनर के 58,769 तथा 35,224 अन्य मामलों में कार्रवाई की गयी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रदेश की कानून व्यवस्था को प्रभावी रूप से लागू किया गया है। उन्होने बताया कि पुलिस, आयकर, आबकारी एवं नारकोटिक्स विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा अब तक 10,007 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराये गये हैं। 9 लाइसेंस जब्त किये गये है तथा 4 लाईसेन्सो को निरस्त किया गया है। इसी प्रकार आई.पी.सी. एवं सी.आर.पी.सी. के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुये 28,474 लोगों को पाबन्द किया गया। तथा 335 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारन्ट तामील कराया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसी प्रकार आबकारी विभाग द्वारा अब तक 15.58 लाख रूपये से अधिक मूल्य की 6,588 लीटर मदिरा जब्त की गयी हैं।